सीरिया में जारी संघर्ष में १०० लोगों की मौत

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरबैरूत: पिछले दो दिनों से सीरियन सेना और आतंकियों में जारी संघर्ष में १०० से अधिक लोग मारे गए है| सीरिया के मानवाधिकार संगठन ने यह जानकारी दी है| इसके अलावा सीरियन सेना की हवाई हमले में आठ नागरिकों की मौत हुई है और इनमें एक बच्चे का समावेश होने की जानकारी सामने आ रही है| इस संघर्ष में अस्पताल और वैद्यकिय सुविधा केंद्रों पर हुए हवाई हमलों से संयुक्त राष्ट्रसंघ ने सीरियन सेना को फटकार लगाई है|

पिछले वर्ष सितंबर महीने में किया गया युद्धविराम का उल्लंघन करके सीरियन सेना ने वायव्य दिशा में ‘इदलिब’ और ‘हमा’ प्रांत पर जोरदार हमलें शुरू किए है| वहां की आतंकी संगठनों को सेना लक्ष्य कर रही है, यह दावा अस्साद सरकार ने किया है| लेकिन, सीरियन सेना अपनी लष्करी तैनाती पर हमलें कर रही है, यह आरोप तुर्की कर रहा है| साथ ही ‘फ्री सीरियन आर्मी’ के बागियों पर भी सीरियन सेना की कार्रवाई होने की आलोचना हो रही है| लेकिन, अब सेना की इस कार्रवाई में सीरियन जनता भी बलि जा रही है, यह आरोप होने लगे है|

पिछले दो दिनों से सीरियन सेना ने फिर से हमा प्रांत में हवाई एवं राकेट हमलें शुरू किए है| हमा प्रांत के उत्तरी हिस्से में अल कायदा से जुडी ‘हयात तहरिर अल शाम’ इस आतंकी संगठन पर कार्रवाई करने का दावा सीरियन सेना कर रही है| इस ससंघर्ष में ४४ आतंकी और ५७ सीरियन जवान मारे जाने की जानकारी मानवाधिकार संगठन ने दी है| यह संघर्ष रुका नही है और सीरियन सेना के लडाकू विमान और तोंप अभी भी हमा प्रांत पर हमलें कर रही है, यह दावा मानवाधिकार संगठन के वरिष्ठ अधिकारी ने एक वृत्तसंस्था से बातचीत करते समय किया|

इसके अलावा सीरियन सेना ने ‘जिस्र अल शुघूर’ में किए हवाई हमलों में आठ नागरिकों की मौत हुई है| वही कुछ घंटे पहले आफ्रिन में हुए कार बम का विस्फोट में बडी संख्या में बच्चें बलि गए थे| सीरियन सेना की कार्रवाई को जवाब के तौर पर कुर्द बागियों ने यह हमला करने का दावा स्थानिय माध्यम कर रहे है| वही, सीरियन सेना ने युद्धविराम का भंग करने से इन हमलों में बढोतरी होने की आलोचना पश्‍चिमी माध्यम कर रहे है|

संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने सीरियन सेना से हो रही इस हमलों पर आलोचना की है| सीरियन सेना नागरिक, रियासी क्षेत्र, वैद्यकिय सुविधा केंद्र एवं अस्पतालों पर हमलें ना करें, यह निवेदन महासचिव गुतेरस ने किया है| पिछले दो दिनों में हमा प्रांत के चार अस्पताल और वैद्यकिय केंद्र तबाह हुए है, इस ओर राष्ट्रसंघ के महासचिव गुतेरस ने ध्यान आकर्षित किया है| वर्ष २०११ से सीरिया में शुरू गृहयुद्ध में ३.७० लाख से भी अधिक लोग मारे गए है|

इस दौरान अगले कुछ महीनों में ब्रिटेन और फ्रान्स सीरिया में अपनी सेना तैनाती बढा सकते है| अमरिकी सैनिकों ने सीरिया से वापसी करने के बाद ब्रिटेन और फ्रान्स के सैनिक वहां की जिम्मेदारी संभालेंगे, यह जानकारी प्राप्त हो रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.