‘एलएसी’ पर तनाव कम करने के लिए भारत-चीन की चर्चा का १५वां दौर हुआ

नई दिल्ली/बीजिंग – लद्दाख के एलएसी पर तनाव कम करने के लिए भारत और चीन की सेनाओं के बीच चर्चा का १५वां दौर हुआ| इस दौरान सीमा विवाद का हल निकालने में सफलता मिलेगी, यह विश्‍वास चीन के विदेश मंत्रालय ने इस चर्चा के शुरू होने से पहले व्यक्त किया था| लेकिन, संयुक्त निवेदन जारी करने के अलावा इस चर्चा से ज्यादा कुछ हाथ नहीं लगा| फिलहाल इस विवाद का हल समझदारी से निकालना ही द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति के लिए आवश्यक है, इस पर दोनों देशों की सहमति होने की बात इस निवेदन में स्पष्ट की गई थी| इससे पहले हुई चर्चा के बाद भी दोनों देशों ने लगभग ऐसे ही संयुक्त निवदेन जारी किए थे|

china-india-talks-15-roundदो दिन पहले भारत और चीन के लद्दाख के ‘एलएसी’ का विवाद पिछले चार दशकों में नहीं था इस हद तक बिगडने का दावा अमरीका के वरिष्ठ अधिकारी ने किया था| इसके बाद भारत-चीन चर्चा जारी होने के बावजूद ‘एलएसी’ के विवाद में अमरीका भारत को सहायता प्रदान करेगी, ऐसा अमरीका की ‘इंडो-पैसिफिक कमांड’ के प्रमुख एडमिरल जॉन ऐक्विलिनो ने कहा था| भारत का चीन के साथ तनाव अमरीका के हित के लिए लाभदायी साबित होगा और इसलिए भारत अमरीका के सहयोग को ज्यादा अहमियत देगा, इस विचार में अमरीका है| इस वजह से पिछले कुछ दिनों से अमरीका भारत को चीन से बढ़ रहे खतरे पर बयान कर रही है|

इस पृष्ठभूमि पर भारत और चीन के बीच सीमा विवाद की चर्चा का १५वां दौर शुरू हुआ| यह चर्चा शुरू होने से पहले सीमा विवाद का द्विपक्षिय संबंधों पर व्यापक असर होना नहीं चाहिये, ऐसा बयान चीन के विदेशमंत्री वैंग ई ने किया था| तो, दोनों देशों के संबंध सामान्य करने हों तो सीमा पर शांति और सौहार्दता स्थापित करनी ही होगी, इसका अहसास भारत ने चीन को दिलाया था|

शुक्रवार को हुई चर्चा और दोनों देशों ने जारी किए हुए संयुक्त निवेदन अहमियत रखता है| इस निवेदन में दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों की अंतरिम सुरक्षा और स्थिरता के मुद्दे पर सहमति होने की बात भी कही गई है| लेकिन, इस विवाद को अधिक बिगड़ने नहीं देना है, इस पर दोनों देशों के सैन्य अफसरों की सहमति हुई है, फिर भी लद्दाख के ‘एलएसी’ से पूरी तरह से सेना हटाने के मुद्दे पर दोनों देशों की सहमति नहीं हुई| यह हुए बिना लद्दाख के ‘एलएसी’ पर तनाव खत्म नहीं होगा| इसका अहसास भारत लगातार चीन को करा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.