अफ़गानिस्तान में विस्फोट में १८ की मौत – तालिबानी वरिष्ठ नेता का भी मृतकों में समावेश

काबुल – अफ़गानिस्तान के हेरात प्रांत में स्थित प्रार्थना स्थल पर आतंकियों के बम विस्फोट से १८ लोग मारे गए। तालिबान का वरिष्ठ नेता मुजिब-उल रहमान अन्सारी इस हमले में मारा गया और इससे अफ़गानिस्तान में सनसनी निर्माण हुई है। ‘आयएस’ ने इस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकारी है और पिछले डेढ़ महीने में ‘आयएस’ ने तालिबानी नेता पर किया हुआ यह तीसरा हमला है।

शुक्रवार दोपहर को अफ़गानिस्तान के पश्‍चिमी ओर स्थित हेरात प्रांत के गुजराह प्रार्थना स्थल पर आत्मघाती हमला हुआ। तालिबान का नेता अन्सारी इस हमले का लक्ष्य था, यह दावा किया जा रहा है। पिछले दो दशकों से अफ़गानिस्तान के तालिबान का चेहरा और पश्‍चिमी देशों के तीखे विरोधी के तौर पर अन्सारी की पहचान थी। अन्सारी के मारे जाने की वजह से तालिबान को और एक झटका लगा है। पिछले महीने आयएस के आतंकियों ने अफ़गानिस्तान के प्रार्थना स्थल पर किए विस्फोट में तालिबान का वरिष्ठ कमांडर मारा गया था।

पिछले कुछ हफ्तों में आयएस ने अफ़गानिस्तान की तालिबान एवं अल्प संख्यांकों पर हमले तेज़ किए हैं। तालिबान ने आयएस के आतंकियों पर की हुई कार्रवाई का प्रतिशोध लेने के लिए आयएस-खोरासान के आतंकी तालिबान के बड़े नेताओं को लक्ष्य कर रहे हैं, यह दावा किया जा रहा है। तालिबानी हुकूमत आयएस के हमले रोककर अफ़गानिस्तान में शांति स्थापित करे, यह माँग पश्‍चिमी देश और संगठन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.