सौदी के सहयोग को लेकर अमरीका-इस्रायल में मतभेद

जेरूसलम/वॉशिंग्टन – अगले साल मार्च महीने तक इस्रायल और सौदी के ताल्लुकात सुधरेंगे और सहयोग स्थापीत होगा, ऐसा दावा इस्रायल के विदेश मंत्री एली कोहेन कर रहे हैं। लेकिन, इस्रायल और सौदी के सहयोग का भविष्य कठिन होने का बयान अमरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन ने किया है। इसके लिए इस्रायल ज़िम्मेदार होने का आरोप ब्लिंकन ने लगाया।

इस्रायल की बागड़ोर संभालने के बाद पिछले छह महीनों से प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू सौदी अरब के साथ अब्राहम समझौते के तहत सहयोग बढ़ाने की कोशिश कर रहा हैं। अमरीका इसके लिए मध्यस्थता करें, ऐसी मांग नेत्यान्याहू ने की थी। लेकिन, बायडेन प्रशासन ने इसे अनदेखा किया और इसके बाद इस्रायल ने अब्राहम समझौते का मुद्दा बाजू में रखा था। इस्रायल को सौदी के साथ सिर्फ सहयोग स्थापित करना हैं, ऐसी भूमिका इस्रायल के विदेश मंत्री कोहेन ने रखी। लेकिन, इसके बाद भी इस्रायल और सौदी का सहयोग मुमकिन नहीं हैं, ऐसा अमरीका का कहना हैं। इस्रायल ने वेस्ट बैंक में कार्रवाई करने से सौदी के साथ सहयोग करना कठिन होने का दावा ब्लिंकन ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.