सौदी के परमाणु कार्यक्रम की मांग पर इस्रायली प्रधानमंत्री की स्वीकृति – अमरिकी अखबार का दावा

वॉशिंग्टन/न्यूयॉर्क – इस्रायल से सहयोग स्थापीत करना हैं तो अमरीका ने परमाणु कार्यक्रम का विकास करने में सहायता करनी होगी, सौदी अरब की यह मांग इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने मंजूर की है। इसके अलावा सौदी को युरेनियम संवर्धन प्रकल्प का निर्माण करने में भी अमरीका सहायता प्रदान करें, सौदी की यह मांग भी इस्रायल के प्रधानमंत्री ने मंजूर की है। इसके लिए इस्रायल के परमाणु वैज्ञानिक अमरीका से सहायता कर रहे हैं, ऐसा सनसनीखेज दावा अमरीका के शीर्ष अखबार ने किया हैं। ईरान ने परमाणु बम हासिल किया तो सौदी अरब भी परमाणु अस्त्र प्राप्त करने में हिचकिचाएगा नहीं, ऐसी चेतावनी सौदी के क्राउन प्रिन्स ने कुछ घंटे पहले ही दी थी। इसके बाद सौदी के परमाणु कार्यक्रम की मांग को इस्रायल ने स्वीकृति प्रदान करने की खबर सामने आयी हैं।

संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा के लिए अमरीका पहुंचे इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने गुरुवार को अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन से मुलाकात की। नेत्यान्याहू ने इस्रायल की बागड़ोर संभालने के बाद बायडेन से हुई यह पहली मुलाकात हैं। इस दौरान सौदी अरब के सहयोग एवं ईरान के विवादित परमाणु कार्यक्रम पर नेत्यान्याहू और बायडेन की लंबी चर्चा होने का दावा किया जा रहा है। इस बैठक में हुए निर्णय का कोई भी ब्योरा सार्वजनिक नहीं किया गया है। लेकिन, अमरीका के ‘वॉल स्ट्रिट जर्नल’ अखबार ने इसकी बड़ी खबर प्रसिद्ध की है।

इस्रायल के प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने अपने वरिष्ठ परमाणु एवं रक्षा विशेषज्ञों को अमरीका से सहयोग करने की सूचना दी है। सौदी अरब को परमाणु कार्यक्रम, विशेष रूप से युरेनियम संवर्धन में सहायता करने के लिए इस्रायली विशेषज्ञ अमरीका की सहायता करें, ऐसे स्पष्ट निर्देश इस्रायली प्रधानमंत्री ने देने का दावा अमरिकी अखबार ने किया है। इन गतिविधियों से जुड़े संबंधित अधिकारी ने यह जानकारी साझा करने की बात अमरिकी अखबार ने कही है।

इस्रायल के साथ सहयोग करने के लिए सौदी ने रखी तीन प्रमुख मांगों में परमाणु कार्यक्रम का समावेश था। नेत्यान्याहू की गठबंधन वाली सरकार में शामिल कुछ पार्टियों ने सौदी की इस मांग का विरोध किया था। लेकिन, अमरीका पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू यह सौदी विरोध खत्म करने में कामयाब होने का दावा इस्रायली माध्यमों ने किया था। अमरिकी अखबार की खबर से इस्रायली माध्यमों ने किए दावों की पुष्टि हो रही है।

कुछ घंटे पहले सौदी अरब के क्राउन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान ने अमरिकी समाचार चैनल से बात करते हुए इस्रायल के साथ सहयोग स्थापीत करने के लिए हो रही बातचीत में प्रगति होने का बयान किया था। साथ ही ईरान से सहयोग स्थापीत हुआ तो भी परमाणु अस्त्र धारी ईरान स्वीकार नहीं करेंगे, ऐसा इशारा प्रिन्स मोहम्मद ने दिया था। साथ ही ईरान परमाणु अस्त्र प्राप्त करता हैं तो सौदी भी इसे हासिल करने से पीछे नहीं रहेगा, ऐसा इशारा भी उन्होंने दिया था।

इसके बाद इस्रायल के प्रधानमंत्री ने अपने परमाणु एवं रक्षा विशेषज्ञों को सौदी से परमाणु सहयोग करने के लिए सूचना देना ध्यान आकर्षित करता हैं। इस्रायल और सौदी का यह परमाणु सहयोग ईरान को चेतावनी देने वाला साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.