उत्तर कोरिया के मुद्देपर अमरीका और चीन के राष्ट्रध्यक्षों की चर्चा दोनों देशों के अलग दावे

वॉशिंगटन/बीजिंग: केवल २४ घंटों पहले उत्तर कोरिया को लष्करी हमले की कठोर चेतावनी देनेवाले अमरीकी राष्ट्राध्यक्ष ने इस मुद्देपर चीन के राष्ट्राध्यक्ष से मुलाकात करने की बात का खुलासा हुआ। इस मामले में दोनों देशों से अलग दावे सामने आये है। अमरीका के व्हाईट हाउस से आये निवेदन में उत्तर कोरिया के भड़काऊ कार्यो को रोकने पर एकमत होता दिखाई दिया। पर चीन में माध्यमों ने अमरीका को संयम रखने के किये कहा गया है।

राष्ट्रध्यक्षों की चर्चा

उत्तर कोरिया के मुद्दे को लेकर अमरीका और चीन में तनाव निर्माण हुआ है और दोनों देशों से एक दुसरे को चुनौती दी जा रही है। शुक्रवार के दिन राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने सोशल मिडिया द्वारा उत्तर कोरिया के विरोध में लष्करी कारवाई का विकल्प तैयार होने का इशारा दिया था। अमरीकी लष्कर की तैयारी पूरी हुई है और उत्तर कोरिया को उनकी एक गलती बहुत महँगी साबित हो सकती है यह राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने कड़े शब्दों में सुनाया था।

अमरीका के इस बयान पर चीन के विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी थी। ‘उत्तर कोरिया के मामले में अमरीका संयम भूमिका ले और चर्चा से समस्या सुलझाने का प्रयत्न करे’ यह आवाहन चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ते गेंग शुआंग ने किया। साथ ही चीन के मुखपत्र ने, अमरीका और दक्षिण कोरिया अगर उत्तर कोरिया पर हमले करके साम्राज्य उठाने का प्रयत्न करेगी तो उत्तर कोरिया पर होनेवाले अमरीकी हमलों को चीन रोकेगा, यह कहा है।

इन शाब्दिक संघर्ष में दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष की हुई मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है। व्हाईट हाउस ने इस मुद्दे पर अधिकृत निवेदन प्रसिद्ध किया है। ‘संयुक्त राष्ट्रसंघ के सुरक्षा परिषद् में उत्तर कोरिया के सन्दर्भ में मंजूर हुआ प्रस्ताव महत्वपूर्ण है और उसे कार्यान्वित करना आवश्यक है। कोरियन क्षेत्र में शांतता एवं स्थिरता प्रस्थापित करने की भूमिका पर दोनों देशों के नेताओं ने सकारात्मक भूमिका व्यक्त की’ यह व्हाईट हाउस से कहा गया है।

उत्तर कोरिया की चेतावनीयुक्त एवं भड़काऊ कारवाईयाँ रुकनी चाहिए इस पर दोनों नेताओं का एकमत होने की ख़बर व्हाईट हाउस ने दी है। कोरियन क्षेत्र ‘परमाणु मुक्त’ करने के आश्वासन पर दोनों देशों के नेताओं की मंजूरी होने का दावा व्हाईट हाउस ने किया है।

पर चीनी प्रसार माध्यमों ने दिए खबर में चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग ने राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प को उत्तर कोरिया के मुद्दे पर शांततामय उपाय ढूंढने का आवाहन किया है’ यह कहा है। कोरियन क्षेत्र में शांतता होना दोनों देशों के हित में होने की बात राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग ने राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प को समझाई है यह दावा इन प्रसार माध्यमों ने किया है। कोरियन क्षेत्र में दोनों तरफ से संयम दिखाए और तनाव बढे ऐसे शब्दों का एवं कारवाईयों का उपयोग न करे, यह भी दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष की चर्चा में मंजूर होने की बात चीन से बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.