अमरीका में कोरोना के मृतकों की संख्या १ लाख के पार

बाल्टिमोर,  (वृत्तसंस्था) – विश्‍वभर में कोरोना के मृतकों की संख्या साढ़े तीन लाख से उपर जा चुकी है और इनमें से १ लाख से भी अधिक मृत्यु सिर्फ अमरीका में हुई हैं। दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर ५७ लाख से भी अधिक हुई होकर, इनमें से ७४ प्रतिशत कोरोना संक्रमित मात्र १२ देशों में देखें गए हैं। ऐसें में राहत की बात यह है कि अबतक २४,६०,८४१ कोरोना संक्रमित इलाज़ से ठीक हुए हैं। लेकिन विश्‍वभर में, कोरोना के लक्षण ना होनेवाले संक्रमित मरीज़ों की संख्या में बढ़ोतरी होने की बात चीन और दक्षिण कोरिया ने घोषित किए आँकड़ों से सामने आ रही है।

विश्‍वभर में कोरोना संक्रमण होने से दम तोड़नेवालों की संख्या ३,५३,६२१ तक जा पहुँची है और इनमें से ४,०५५ लोगों की मृत्यु पिछले २४ घंटों में हुई है। मंगलवार के दिन अमरीका में कुल ६५७ कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। इसके साथ ही अमरीका में कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़कर १,००,५८० हुई हैं। विश्‍वभर में मृत हुए कुल कोरोना संक्रमितों में से तकरीबन ३३ प्रतिशत लोगों की मौत अमरीका में हुई है। जॉन हॉपकिन्स विश्‍वविद्यालय ने ये आँकड़े दिए हैं। लगातार तीसरें दिन अमरीका में, कोरोना के मृतकों की संख्या सात सौ से कम होने की बात पर भी इस विश्‍वविद्यालय ने ध्यान आकर्षित किया हैं। इसी बीच, पिछले २४ घंटों में युरोप में कोरोना की महामारी के मृतकों की संख्या में गिरावट देखी गई हैं। मंगलवार के दिन युरोप में २०९ कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई। अमरीका और युरोप में कोरोना के मृतकों की संख्या में गिरावट हो रही हैं, लेकिन ब्राज़िल में एक दिन में १,०३९ कोरोना संक्रमितों की मौत होने की बात सामने आयी है।

पिछले २४ घंटों में विश्‍वभर में कोरोना के ९१,९४० नए मामले सामने आए और इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का कुल आँकड़ा ५७,२७,५२२ हुआ है। चौबीस घंटों में अमरिका में कोरोना संक्रमण के करीबन १९ हज़ार से भी अधिक, ब्राज़िल में १६,३२४ एवं युरोप में १५ हज़ार से भी अधिक नए मामले सामने आए। रशिया में एक ही दिन में ८,३३८ लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। अमरीका, ब्राज़िल, रशिया और युरोपिय देशों को छोड़कर भारत, तुर्की और ईरान में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेज़ बढ़ोतरी हो रही है। इन बारह देशों में देखें गए कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या ४२ लाख तक जा पहुँची है।

लैटिन अमरीका इस महामारी का नया केंद्र बना है और वहाँ के १४ देशों में ३४ हज़ार से भी अधिक लोग कोरोना संक्रमित होने से मृत हुए हैं। इन देशों में कोरोना के कुल मामले बढ़कर सात लाख के नज़दकी पहुँचने की बात सामने आ रही है। इनमें से ब्राज़िल, पेरू और इक्वेडोर इन तीन देशों में, कोरोना के सबसे अधिक मृतक एवं मरीज़ होने की बात जॉन हॉपकिन्स विश्‍वविद्यालय ने कही है। ऐसा होने के बावजूद, वेनेजुएला अपने देश में देखें गए कोरोना के मामलों एवं मृतकों की संख्या छिपा रहा है, यह आरोप मानव अधिकार संगठन एवं जॉन हॉपकिन्स विश्‍वविद्यालय ने किया है। अपने देश में इस महामारी से ११ लोगों की मौत हुई है और मात्र १२०० मामले सामने आने की बात राष्ट्राध्यक्ष मदुरो ने घोषित की है। लेकिन, मदुरो की हुकूमत देश की सच्चाई छिपा रही है, यह आरोप मानव अधिकार संगठन कर रहा है।

इसी बीच, चीन और दक्षिण कोरिया में, कोरोना के लक्षण ना होनेवाले, लेकिन कोरोना से संक्रमित ३० से भी अधिक नए मरीज़ देखे गए हैं। चीन के वुहान शहर में पिछले दस दिनों से शुरू किए गए परीक्षणों के दौरान, कम से कम दो सौ ऐसें मामले देखें जाने की जानकारी स्थानीय प्रशासन ने प्रदान की है। तभी, दक्षिण कोरिया में कम से कम १२५ लोग कोरोना संक्रमित देखें गए हैं, यह ऐलान हुआ हैं। ऐसें मरीज़ों में कोरोना के लक्षण आसानी से दिखाई ना देने से, कोरोना की यह नई लहर अगले दिनों में और भी भयंकर स्वरूप प्राप्त कर सकती है, यह चिंता जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.