अमरीका बगराम हवाई अड्डा अफ़गान सेना को सौंपेगी

काबुल – तालिबान के आतंकियों ने अफ़गानिस्तान में किए बम विस्फोटों में पाँच की मौत हुई और २४ घायल हुए। अमरिकी सेना की वापसी शुरू होने के साथ ही अफ़गानिस्तान में तालिबान के हमलों में बढ़ोतरी होने से चिंता व्यक्त की जा रही है। ऐसें में अमरीका अब अफ़गानिस्तान में स्थित सबसे बड़ा ‘बगराम’ हवाई अड्डा अफ़गान सेना को सौंपेगी, ऐसीं खबरें सामने आ रही हैं।

Bagram-Airbaseअफ़गानिस्तान में अमरीका ने स्थापित किए सबसे बड़े अड्डे के तौर पर ‘बगराम’ हवाई अड्डे का ज़िक्र हो रहा हैं। अफ़गानिस्तान के पारवान प्रांत के इस अड्डे पर ३,५०० मीटर लंबाई का ‘रन वे’ बनाया गया है। बगराम हवाई अड्डे पर बनाएँ गएँ हैंगर्स, लष्करी इमारतों की संख्या काफी बड़ी हैं और वहाँ पर भूमिगत अड्डा एवं कारागृह भी होने का दावा किया जा रहा है। एक दशक पहले अमरीका ने हिरासत में लिए अल कायदा और तालिबान के आतंकियों के इस कारागृह में रखा गया होने की जानकारी सामने आयी थी।अमरीका का सबसे बड़ा अड्डा होने की वजह से बगराम हवाई अड्डे पर आतंकियों ने राकेट हमलें भी किए थे। लेकिन, इन हमलों में इस अड्डे का ज्यादा नुकसान नही हुआ था। अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन ने अफ़गानिस्तान से वापसी का ऐलान किया था, तभी अफ़गानिस्तान में स्थापित अन्य लष्करी अड्डों की तरह क्या अमरीका बगराम का कब्ज़ा भी छोड़ेगी, यह सवाल किया जा रहा था।

अमरीका ने इसपर अधिकृत स्तर पर कोई भी ऐलान नही किया। लेकिन, अफ़गान समाचार चैनल ने मंगलवार के दिन किए दावे के अनुसार अगले तीन हफ्तों में अमरीका बगराम हवाई अड्डा अफ़गान सेना के हाथों में सौंपेगी। अमरिकी सेना के प्रवक्ता के हवाले से यह जानकारी देने की बात अफ़गान समाचार चैनल ने कही है। इस वजह से, बगराम हवाई अड्डा अफ़गान सेना के हाथों में सौपने का अमरीका का निर्णय अहम साबित हो सकता है।

Bagram-Airbase-01-768x408अफ़गानिस्तान में हो रहें तालिबान के हमलों में बीते कुछ दिनों से बढ़ोतरी होने का दावा किया जा रहा है। मंगलवार की सुबह पारवान प्रांत की राजधानी चारीकार में आतंकियों ने किए कार बम के विस्फोट में एक की मौत हुई। चारीकार से मात्र ११ किलोमीटर दूरी पर ही बगराम हवाई अड्डा स्थित है। पारवान क्षेत्र में बीते चार दिनों में हुआ यह दूसरा आतंकी हमला है।

इसी बीच सोमवार शाम के समय अफ़गानिस्तान के बाघलान प्रांत में तालिबान ने कार बम का विस्फोट करने से चार लोग मारे गए। इसके लिए आतंकियों ने विस्फोटकों से भरे, सेना के ‘हमवी’ वाहन का इस्तेमाल किया। इस विस्फोट से पांचसौ मीटर दूरी तक झटका महसूस हुआ। तालिबान ने इस हमले का ज़िम्मा स्वीकारा है।

इसी बीच, अमरिकी सेना की वापसी के बाद अफ़गानिस्तान की आतंकवाद विरोधी कार्रवाई पर असर ना हो, इसके लिए अमरीका पड़ोसी देशों में लष्करी अड्डे की खोज़ कर रही है। इसके तहत पाकिस्तान के लष्करी अड्डों के बारे में निर्णय होने की खबरें भी प्राप्त हो रही हैं। लेकिन, पाकिस्तान की सरकार ने इन खबरों से इन्कार किया हैं। ऐसी स्थिति में बगराम हवाई अड्डे का कब्ज़ा छोड़ने का अमरीका ने किया निर्णय ध्यान आकर्षित करनेवाला होने का दावा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.