ब्रिटेन में अवैध घुसपैठ को ग्लैमराइज़ करनेवाले पोस्ट हटाएँ – ब्रिटेन की गृहमंत्री प्रीति पटेल की सोशल मीडिया को चेतावनी

लंडन – ब्रिटेन की सागरी सीमा में अवैध घुसपैंठ करने वाले शरणार्थियों को और गुनाहगारी टोलियों को ग्लैमराइज़ करनेवाले पोस्ट फौरन हटाएँ, ऐसी कड़ी चेतावनी गृहमंत्री प्रीति पटेल ने दी है। कार्रवाई करने का यही समय है, अन्यथा बाद में बहुत देर हो चुकी होगी, ऐसा भी ब्रिटिश गृहमंत्री ने इस समय जताया। ब्रिटेन युरोपीय महासंघ से बाहर निकलने के बाद, गैरकानूनी शरणार्थियों के मुद्दे पर आक्रामक नीति अपनाई जा रही होकर, नई चेतावनी उसी का भाग मानी जाती है।

Illegal-Infiltration-Patel-300x169गृहमंत्री प्रीति पटेल ने, फेसबुक, ट्विटर और टिकटॉक जैसीं सोशल मीडिया की अग्रसर कंपनियों को संबोधित करके एक पत्र लिखा सामने आ रहा आया है । इस पत्र में उन्होंने बहुत ही आक्रामक शब्दों में, अवैध रूप में घुसपैंठ करवानेवाली गुनाहगारी टोलियाँ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का बेझिझक फायदा उठातीं हैं, ऐसा आरोप किया। इन प्लेटफॉर्म्स से, घुसपैंठ करनेवाले शरणार्थियों समेत गुनाहगारी टोलियों को बेवजह पब्लिसिटी दी जा रही होने का दावा भी उन्होंने किया।

इस वेबसाइट पर, घुसपैंठ करते समय कितने लोगों की जान गई है उसकी अथवा अन्य बातों की जानकारी नहीं दी जा रही है, इस पर भी गृहमंत्री प्रीति पटेल ने गौर फरमाया। घुसपैंठ के दौरान होनेवाली जीवित हानि यह बहुत ही संवेदनशील मुद्दा होकर, अगर इस हानि को टालना है, तो संबंधित कंपनियों ने उनके पास होनेवाले अधिकारों का इस्तेमाल करके पब्लिसिटी देना फौरन रोकना चाहिए, ऐसा ब्रिटिश गृहमंत्री ने इस समय जताया।

मार्च महीने में, गृहमंत्री प्रीति पटेल ने ब्रिटेन की नीति घोषित करते समय, अवैध और गैरकानूनी मार्गो से ब्रिटेन में प्रवेश करनेवाले किसी को भी स्थान नहीं मिलेगा, ऐसी स्पष्ट चेतावनी दी थी। उसके बाद ब्रिटेन ने सुरक्षा व्यवस्था मज़बूत करना तथा अन्य उपायों के माध्यम से अवैध घुसपैठियों के विरोध में आक्रमक मुहिम चलाई है। गृहमंत्री प्रीति पटेल ने पत्र लिखकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को दी चेतावनी भी उसी का भाग मानी जा रही है।

इसी बीच, ब्रिटेन के एक लेखक एड हुसेन ने अपनी पुस्तक में, ब्रिटेन में इस्लामधर्मियों की बस्ती होने वाले कुछ क्षेत्र, श्वेतवर्णियों के लिए ‘नो-गो एरिआज्’ (प्रतिबंधित क्षेत्र) बने होने का दावा किया है। ब्रिटेन में निवास करनेवाले इस्लामधर्मियों के कुछ भागों में, महिलाओं और बच्चों पर तालिबान की हुकूमत की तरह नियम थोपे जा रहे हैं, ऐसा भी हुसैन ने कहा है। अपनी पुस्तक में उन्होंने ‘ब्लॅकबर्न’ और ‘ब्रॅडफोर्ड’ इन इलाकों का जिक्र किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.