ऑस्ट्रेलिया और आसियन देशों के बीच ‘कॉम्प्रिहेन्सिव्ह स्ट्रॅटेजिक पार्टनरशिप’

aus-asean-partnershipकॅनबेरा – ‘इंडो-पैसिफिक’ क्षेत्र में चीन की बढ़ती हरकतों की पृष्ठभूमि पर ऑस्ट्रेलिया और आसियान देशों के बीच ‘कॉम्प्रिहेन्सिव्ह स्ट्रॅटेजिक पार्टनरशिप’ पर एकमत हुआ है। इस समझौते के कारण ऑस्ट्रेलिया का आग्नेय एशियाई देशों के साथ राजनीतिक और सुरक्षा विषयक सहयोग अधिक मज़बूत होगा ऐसा बताया जाता है। इस नए समझौते की पृष्ठभूमि पर, ऑस्ट्रेलिया ने आग्नेय एशियाई देशों में १५ करोड़ डॉलर्स के निवेश की घोषणा की है।

‘यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण समझौता होकर, इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया और आसियान का मध्यवर्ती स्थान मज़बूत करनेवाला साबित होगा। इस समझौते के कारण ऑस्ट्रेलिया और आसियान के बीच साझेदारी भी भविष्य में अधिक मज़बूत होगी। इंडो-पैसिफिक में आसियान की भूमिका का ऑस्ट्रेलिया को एहसास होकर यह क्षेत्र अधिक स्थिर, समृद्ध हो, इसके लिए हम समर्थन देंगे’, इन शब्दों में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने समझौते का महत्व स्पष्ट किया।

आग्नेय एशियाई देशों ने भी इसका स्वागत किया होकर, एक नया पड़ाव होनेवाला यह समझौता एक दूसरे के लिए लाभदाई साबित होगा, ऐसी उम्मीद ज़ाहिर की। ‘आसियन’ सदस्य देशों के वरिष्ठ अधिकारियों ने, ‘ऑकस डील’ की पृष्ठभूमि पर यह समझौता गौरतलब होने का दावा किया है। आसियान के साथ हुए समझौते की जानकारी देने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने, आग्नेय एशियाई देशों में १५ करोड़ डॉलर्स से अधिक निवेश का ऐलान किया है। स्वास्थ्य, ऊर्जा, सुरक्षा और शिक्षा इन क्षेत्रों में यह निवेश किया जाएगा ऐसा बताया गया।

इसी बीच, ऑस्ट्रेलिया ने किए समझौते के बाद चीन ने भी उसी प्रकार का समझौता करने की कोशिशें शुरू की होने की ख़बर जारी हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.