इस्रायल ने किया ‘स्कॉर्पियस बीम’ का निर्माण

israel-scorpion-beam-1तेल अवीव – शत्रु की राड़ार प्रणाली, मिसाइल्स, ड्रोन्स, लड़ाकू विमान, संपर्क प्रणाली पर निशाना साधकर इसे नाकाम करने की बड़ी क्षमता वाले ‘स्कॉर्पियस बीम’ का इस्रायल ने निर्माण किया है। इससे शत्रु के मिसाइल्स, राकेटस्‌ एवं लड़ाकू विमानों को नष्ट करने के लिए मिसाइलों की आवश्‍यकता नहीं रहेगी, ‘स्कॉर्पियस बीम’ यह कार्य कर सकता है, यह दावा इसका निर्माण करनेवाली इस्रायली कंपनी ने किया है। बीते महीने आयोजित ‘ब्लू फ्लैग’ हवाई युद्धाभ्यास के दौरान ‘स्कॉर्पियस टी बीम’ का इस्तेमाल हुआ था।

israel-scorpion-beam-3इस्रायल सरकार से जुड़ी ‘इस्रायल एरोस्पेस इंडस्ट्रिज्‌ – आयएआय’ ने दो दिन पहले इसका अहम ऐलान किया। इलेक्ट्रॉनिक युद्ध में भी इस्तेमाल करना मुमकिन होनेवाले ‘स्कॉर्पियस बीम’ तैयार होने का ऐलान ‘आयएआय’ के इंटेलिजन्स विभाग के प्रमुख एडी डल्बर्ग ने किया। ‘शत्रु के हमलों से इस्रायल की इलेक्ट्रोमैग्नेटिक यंत्रावाली की सुरक्षा एवं शत्रु की इलेक्ट्रोमैग्नेटिक यंत्रावाली नाकाम करने की क्षमता ‘स्कॉर्पियस बीम’ में है’, ऐसा डल्बर्ग ने कहा।

लड़ाकू विमान, ड्रोन्स मिसाइल, रॉकेटस्‌, विध्वंसक, राड़ार यंत्रावाली एवं अन्य खतरों को ‘स्कॉर्पियस’ खत्म कर सकता है, यह दावा इस्रायली कंपनी ने किया। स्कॉर्पियस बीम रक्षात्मक यंत्रावाली है, फिर भी इसे हमला करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। शत्रु के मिसाइल्स और अन्य यंत्रावाली को नाकाम करने के लिए स्कॉर्पियस से मिसाइल दागी नहीं जाएगी। लेकिन, इस बीम का इस्तेमाल करके शत्रु के मिसाइल्स और संबंधित यंत्रावाली को नाकाम करना संभव होगा, यह जानकारी ‘आयएआय’ के गिडॉन फुस्टिक नामक अन्य अफसर ने साझा की।

israel-scorpion-beam-2आनेवाले दिनों में युद्ध इलेक्ट्रोमैग्नेटिक क्षेत्र में लड़े जाएंगे, यह बयान विश्‍वभर के विश्‍लेषक कर रहे हैं। इसी वजह से ‘स्कॉर्पियस’ के समावेश से इस्रायल ने स्वयं को भविष्य के युद्ध के लिए तैयार किया है, यह ऐलान फुस्टिक ने किया। इस्रायली कंपनी ने स्कॉर्पियस के चार संस्करण तैयार किए हैं और इनमें ज़मीन से लक्ष्य करने के लिए ‘स्कॉर्पियस जी’, नौसेना के इस्तेमाल के लिए ‘स्कॉर्पियस एन’, वायुसेना के लिए ‘स्कॉर्पियस पी’ और प्रशिक्षणार्थियों के लिए ‘स्कॉर्पियस टी’ नामक प्रणाली तैयार करने की बात इस्रायली कंपनी ने कही है।

बीते महीने के अन्त में इस्रायल में बहुराष्ट्रीय ‘ब्लू फ्लैग’ नामक हवाई युद्धाभ्यास का आयोजन किया गया था। इसमें भारत, अमरीका, फ्रान्स, ब्रिटेन, जर्मनी, ग्रीस और इटली के लड़ाकू विमान शामिल थे। इस युद्धाभ्यास में इस्रायली रक्षाबलों ने ‘स्कॉर्पियस टी’ की तैनाती की थी। अंतरराष्ट्रीय हवाई युद्धाभ्यास में पहली बार इस तरह की प्रणाली का इस्तेमाल होने का बयान इस्रायली कंपनी ने किया है। प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल होनेवाली ‘स्कॉर्पियस टी’ प्रणाली अतिप्रगत लड़ाकू विमानों से जोड़कर शत्रु के विमान, मिसाइल एवं अन्य यंत्रावाली को लक्ष्य किया जा सकता है। इसकी वजह से इलेक्ट्रॉनिक युद्ध तकनीक में इस्रायली ने बड़ी बढ़त हासिल की हुई दिखाई देती है।

बीते कुछ महीनों में इस्रायल ने आयर्न डोम की तरह ‘आयर्न बीम’ और स्वतंत्र ‘लेज़र प्रणाली’ का परीक्षण किया था। अब इस्रायल ने ‘स्कॉर्पियस बीम’ का निर्माण करके इस तरह के युद्धतंत्र में हम आगे होने की बात दिखाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.