फ्रान्स के राष्ट्राध्यक्ष का सऊदी अरब दौरा – ईरान, लेबनान और यमन के मुद्दे पर चर्चा करेंगे

रियाध – फ्रान्स के राष्ट्राध्यक्ष इमॅन्युअल मॅक्रॉन शनिवार को सऊदी अरब पहुँचे हैं। यह दौरा मॅक्रॉन की खाड़ी क्षेत्र के दौरे का भाग बताया जाता है। इस दौरे में फ्रेंच राष्ट्राध्यक्ष ने युएई और कतार की भी भेंट की है। सऊदी अरब के दौरे में राष्ट्राध्यक्ष मॅक्रॉन ने सऊदी के क्राऊन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की। पिछले दो सालों में क्राऊन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान से भेंट करनेवाले मॅक्रॉन ये पहले बड़े पश्चिमी नेता हैं।

फ्रान्स के राष्ट्राध्यक्षशुक्रवार से फ्रान्स के राष्ट्राध्यक्ष खाड़ी क्षेत्र के देशों के दौरे पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने प्रथम युएई की भेंट की। उसके बाद शनिवार सुबह कतार की भेंट करके वह सऊदी अरब में दाखिल हुए। मॅक्रॉन का यह दौरा क्षेत्रीय स्थिरता के लिए है, ऐसा फ्रेंच सूत्रों द्वारा बताया गया। युएई के दौरे में फ्रान्स और युएई के बीच १८ अरब डॉलर्स का रफायल लड़ाकू विमानों का समझौता संपन्न हुआ था। शनिवार सुबह कतार के दौरे में अफगानिस्तान तथा ईरान के मुद्दे पर चर्चा हुई, ऐसी जानकारी फ्रान्स द्वारा दी गई।

सौदी अरब के दौरे में ईरान और लेबनान समय यमन के मुद्दे पर चर्चा होगी ऐसा बताया जाता है। पिछले साल भर लगातार अस्थिरता का सामना करनेवाले लेबनान के लिए फ्रान्स ने पहल की है। खाड़ी क्षेत्र के देश लेबनान को अर्थ सहायता प्रदान करनेवाले देशों में अग्रसर देश हैं। लेकिन पिछले कुछ महीनों में इन देशों के साथ लेबनान के संबंध बिगड़े होकर, उसका हल निकालने के लिए मॅक्रॉन सौदी के नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे, ऐसे संकेत दिए गए हैं।

ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर चर्चा के कई सत्र पूरे होने के बावजूद भी ठोस हल नहीं निकला है। फ्रान्स समेत युरोपीय देशों ने परमाणु समझौते के समर्थन में भूमिका अपनाई होकर, सऊदी और युएई जैसे देशों का उसे विरोध है। इस पृष्ठभूमि पर, राष्ट्राध्यक्ष मॅक्रॉन सऊदी के क्राऊन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान के साथ ईरान के मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे, ऐसा बताया जाता है। क्राऊन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान के साथ फ्रेंच राष्ट्राध्यक्ष के अच्छे संबंध हैं, इस पर भी गौर फरमाया गया है। फ्रान्स यह सऊदी अरब को सर्वाधिक हथियारों की सप्लाई करनेवाले देशों में से एक जाना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.