इस्रायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट यूएई के ऐतिहासिक दौरे पर

Bennett-uae-visitजेरूसलम – इस्रायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट रविवार के दिन यूएई के ऐतिहासिक दौरे पर रवाना हुए| इस्रायल के प्रधानमंत्री का यह पहला  यूएई दौरा है| ‘इस्रायल और यूएई के बीच सभी क्षेत्रों में सहयोग अधिक मज़बूत करना ही हमारे इस दौरे का उद्देश्य है’, ऐसा प्रधानमंत्री बेनेट ने कहा| इस दौरे में प्रधानमंत्री बेनेट यूएई के क्राऊन प्रिन्स मोहम्मद बिन ज़ायद से मुलाकात करेंगे| विएना में ईरान के परमाणु समझौते की चर्चा जारी है और इसी बीच इस्रायल के प्रधानमंत्री ने यूएई का दौरा करना ध्यान आकर्षित करता है|

बीते वर्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने राष्ट्राध्यक्ष पद के कार्यकाल के दौरान मध्यस्थता करके इस्रायल और यूएई के बीच अब्राहम समझौता करवाया था| इसके बाद दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौते हुए| यूएई के क्राऊन प्रिन्स मोहम्मद ज़ायद ने इस्रायल के भूतपूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू को यूएई की यात्रा का न्यौता दिया था| लेकिन, कुछ कारणों से इस दौरे के कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा था| इसके बाद रविवार की सुबह इस्रायल सरकार ने प्रधानमंत्री बेनेट के यूएई दौरे का ऐलान किया|

रविवार के दिन कैबिनेट की बैठक के बाद प्रधानमंत्री बेनेट दोपहर को यूएई के लिए रवाना हुए| प्रधानमंत्री बेनेट का यह दौरा एक ही दिन का होने की बात इस्रायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने स्पष्ट की| सोमवार सुबह प्रधानमंत्री बेनेट यूएई के क्राऊन प्रिन्स मोहम्मद बिन ज़ाएद से मुलाकात करेंगे| इसमें दोनों देशों के आर्थिक सहयोग एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत होगी, यह ऐलान इस्रायल ने किया| इस दौरान दोनों देशों की सुरक्षा के मुद्दे पर भी अहम चर्चा होगी, यह दावा अंतरराष्ट्रीय माध्यम कर रहे हैं|

लेकिन, इस्रायली प्रधानमंत्री का शीघ्रतापूर्ण यूएई दौरा इससे कहीं अहम है, ऐसा इस्रायली विश्‍लेषक कह रहे हैं| ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर इस्रायल के साथ सौदी, यूएई और अरब देश भी चिंता जता रहे हैं| वियना की बैठक दो हफ्ते पहले हुई है| अब ईरान बेवजह देरी कर रहा है और इससे मिलने वाले समय का इस्तेमाल परमाणु अस्त्र प्राप्त करने के लिए कर रहा है, यह आरोप इस्रायल लगा रहा है| इस चर्चा में शामिल हुए यूरोपिय देश भी इस पर ईरान को चेतावनी दे रहे हैं| लेकिन, अमरीका का बायडेन प्रशासन इस बात को नजरअंदाज कर रहा है और ईरान से बातचीत ना करने पर ड़टा हुआ है| इस वजह से सौदी अरब, यूएई और अन्य अरब मित्रदेश ईरान के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं|

कुछ दिन पहले सौदी अरब के क्राऊन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान ने भी अरब मित्रदेशों का दौरा करके ईरान के मुद्दे पर चर्चा की थी| ऐसी स्थिति में इस्रायल के प्रधानमंत्री के इस यूएई दौरे को काफी बड़ी राजनीतिक और सामरिक अहमियत प्राप्त हुई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.