पाकिस्तान की सेना के ७ सैनिकों को अफ़गान तालिबान ने हिरासत में लिया

काबुल/इस्लामाबाद – ड्युरंड लाईन पर तार की बाड़ लगाने पर अड़े रहनेवाले पाकिस्तान को तालिबान ने बड़ा झटका दिया है। ड्युरंड लाईन पार करके अफ़गानिस्तान की सीमा में घुसपैठ करनेवाले पाकिस्तानी सेना के ७ सैनिकों को तालिबान ने हिरासत में लिया है। अफ़गानिस्तान के माध्यमों ने यह खबर प्रसिद्ध की है। इसके बाद पाकिस्तान में सनसनी फैली है और तालिबान ने ‘रेड लाईन’ पार की है, ऐसी आलोचना पाकिस्तानी माध्यम कर रहे हैं। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद युसूफ अगले हफ्ते अफ़गानिस्तान का दौरा करेंगे। इससे पहले तालिबान ने पाकिस्तानी सैनिकों को हिरासत में लेकर अपने इरादे स्पष्ट किए हैं, यह चिंता जताई जा रही है।

पाकिस्तान की सेनापूर्व अफ़गानिस्तान के पाकतिक प्रांत के गोमाल क्षेत्र में घुसपैठ करनेवाले पाकिस्तानी सेना के सात सैनिकों को अफ़गान तालिबान ने हिरासत में लिया है। पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा ड्युरंड लाईन पार किए जाने का आरोप तालिबान लगा रही है। अफ़गानिस्तान की शीर्ष वृत्तसंस्थाओं ने तालिबान की इस कार्रवाई की जानकारी साझा की। सोशल मीडिया पर तालिबान के हिरासत में पाकिस्तानी सैनिकों के वीडियो एवं फोटो भी प्रसिद्ध हुए हैं।

पाकिस्तान सरकार ने इन गतिविधियों पर बयान करना टाल दिया है। लेकिन, पाकिस्तानी माध्यमों में तालिबान की इस हरकत पर चिंता जताई जा रही है। पिछले कुछ दिनों से सीमा पर तालिबान की हरकतें तुलना में कम तीव्रता की थीं। लेकिन, अब तालिबान ने पाकिस्तानी सैनिकों का अपहरण करके ‘रेड लाईन’ यानी मर्यादा पार की है, यह गुस्सा पाकिस्तानी पत्रकार व्यक्त कर रहे हैं।

पिछले तीन हफ्तों के दौरान तालिबान ने ड्युरंड लाईन पर पाकिस्तान की कार्रवाई को चुनौती दी है। ड्युरंड लाईन पर लगाई बाड़ को उखाड़ने के साथ ही पाकिस्तानी सेना को धमकाने की हरकतें तालिबान ने की हैं। कुछ स्थानों पर तालिबान ने पाकिस्तान के सैनिकों के सामने ही बाड़ पर ट्रक चलाने के वीडियो सामने आए थे।

पाकिस्तान की सेनालेकिन, पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरेशी ने ऐसी घटनाएँ कुछ ‘नॉन स्टेट एक्टर्स’ कर रहे हैं, ऐसा कहकर इसका तालिबान से कोई ताल्लुक ना होने का बयान किया था। ड्युरंड लाईन के विवाद का हल सलोखे से निकालने के लिए पाकिस्तान जोर दे रहा है। वहां पर तनाव बढ़ाकर शत्रु को अवसर प्रदान नहीं करना है, यह भी कुरेशी ने कहा था। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता बाबर इफ्तिखार ने भी पाकिस्तान की सेना अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाड़ लगा रही है और यह काम पूरा होगी ही, यह बयान ड़टकर किया था।

लेकिन, तालिबान के रक्षामंत्री मुल्ला याकूब और प्रवक्ता ज़बिहुल्ला मुजाहिद ने ड्युरंड लाईन पर किसी भी तरह की बाड़ बर्दाश्‍त ना करने का ऐलान करके पाकिस्तान को चौंकाया था। ऐसे में पाकिस्तानी सेना ड्युरंड लाईन पर कैसे बाड़ लगाती है और गश्‍त लगाती है, यह कहकर तालिबानी कमांडर ने पाकिस्तान को चुनौती दी थी।

तालिबान की इस आक्रामकता पर पाकिस्तानी पत्रकारों ने चिंता व्यक्त की थी। अफ़गानिस्तान की सत्ता हथियानेवाली तालिबान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान ही वकालत कर रहा है। इस वजह से ड्युरंड लाईन के मामले में तालिबान की कार्रवाई पाकिस्तान के लिए मुश्‍किलें खड़ी करनेवाली साबित होती है, ऐसा पाकिस्तानी पत्रकारों का कहना है। ऐसी स्थिति में पाकिस्तानी सेना ने तालिबान के खिलाफ कार्रवाई की तो इसका सीधा प्रभाव पाकिस्तान में मौजूद चरमपंथियों पर पड़ सकता है, इसका अहसास यह पत्रकार दिला रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.