यूक्रेन युद्ध खत्म हो के बाद रशिया के संबंधों को अनदेखा करना मुमकिन नहीं होगा – ज्येष्ठ अमरिकी कुटनीतिज्ञ हेन्री किसिंजर

वॉशिंग्टन/मास्को – ‘रशिया-यूक्रेन युद्ध में रशिया को हराना और वैश्विक शक्ति के तौर पर रशिया के स्थान से इन्कार करना, यह दो विभिन्न मुद्दे हैं। रशिया के संबंधों को नाकारना मुमकिन नहीं होगा’, ऐसी चेतावनी वरिष्ठ अमरिकी कुटनीतिज्ञ हेन्री किसिंजर ने दी। किसिंजर ने रशिया-यूक्रेन युद्ध की विभिन्न संभावनाओं का भी ज़िक्र किया। पिछले महीने से किसिंजर ने दो बार रशिया-यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर बयान किए हैं और रशियन संबंध एवं स्थान का मुद्दा लगातार उठाया है।

ज्येष्ठ कुटनीतिज्ञ हेन्री किसिंजर की नई किताब ‘लीडरशिप : सिक्स स्टडिज्‌ इन वर्ल्ड स्ट्रैटेजी’ प्रकाशित हुई है। इस अवसर पर आयोजित किए गए एक समारोह में उन्होंने रशिया-यूक्रेन युद्ध पर अपनी भूमिका रखी। रशिया-यूक्रेन युद्ध में रशिया की हार हुई तो रशिया के नज़रिये पर गौर करना होगा, ऐसा किसिंजर ने कहा। साथ ही उन्होंने फिलहाल जारी युद्ध का अन्त होने की तीन संभावनाएं बयान कीं।

‘पहली संभावना उन्होंने कही है कि, रशिया ने फिलहाल यूक्रेन के जिस हिस्से पर कब्ज़ा किया है वह हिस्सा रशिया अपने कब्ज़े में रखेगी। ऐसा हुआ तो यह रशिया की जीत होगी और नाटो की भूमिका निर्णायक ना होने की बात साबित होगी।’ दूसरी संभावना बयान करते हुए किसिंजर ने कहा कि, रशिया ने क्रिमिया के साथ अब तक जीते हुए क्षेत्र पर कबज़ा करने के लिए यूक्रेन कार्रवाई कर सकता है। इसमें रशिया विरोधी युद्ध लंबा चल सकता है’, ऐसा अमरिकी कुटनीतिज्ञ ने कहा।

तीसरी सभावना, रशिया ने फ़रवरी महीने में यूक्रेन पर हमला करने से पहले की स्थिति निर्माण होने की है। इसमें यूक्रेन फिर से अपने नियंत्रण के क्षेत्र का निर्माण करेगा और नाटो यूक्रेन को हथियारों से सज्जित करेगी’, यह दावा किसिंजर ने किया। इससे पहले मई में डावोस की ‘वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम’ की बैठक में बोलते हुए किसिंजर ने सलाह दी थी कि, वर्तमान के रशिया-यूक्रेन युद्ध के दौरान शांति समझौते की कोशिश करनी  हो तो यूक्रेन ने अपनी थोड़ी ज़मीन रशिया को देनी होगी।

ऐसे में, पिछले महीने ब्रिटेन के ‘टाईम्स’ नामक अखबार को दिए साक्षात्कार में उन्होंने चेतावनी दी थी कि, रशिया को यूरोप में चीन का प्रभाव केंद्र बनाना नहीं है तो, पश्‍चिमी देशों को रशिया के हितसंबंध ध्यान में रखने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.