पूर्व राष्ट्राध्यक्ष रफसंजानी की बेटी को पांच साल की सज़ा सुनाकर ईरान ने प्रदर्शनकारियों को दिया नेतृत्व – विश्लेषकों का दावा

तेहरान – ईरान में लगभग पिछले चार महीनों से हुकूमत के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों का समर्थन करने पर पूर्व राष्ट्राध्यक्ष अकबर रफसंजानी की बेटी को ईरान ने पांच साल की सज़ा सुनाई है। तथा ईशनिंदा और ईश्वर द्रोह का आरोप लगाकर ईरान ने तीन प्रदर्शनकारियों को फांसी सुनाई है। यह प्रदर्शन ईरान की सरकार को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुँचा पाए हैं, ऐसा बयान ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्ला खामेनी ने किया है। लेकिन, पूर्व राष्ट्राध्यक्ष की बेटी को सज़ा सुनाकर ईरानी हुकूमत ने बिना नेतृत्व के इन प्रदर्शनों को स्वयं ही इसकी शक्ल बनाई है, यह दावा विश्लेषक कर रहे हैं।

ईरानी हुकूमत ने गिरफ्तार किए प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सज़ा देने की कार्रवाई तीव्र की है। अब तक १०० से अधिक लोगों को फांसी सुनाई गई है और इनमें फुटबॉल खिलाड़ी एवं कुछ कलाकारों का भी समावेश है। इसी बीच ईरान की हुकूमत ने कुछ ही दिन पहले जानीमानी सिने अभिनेत्री की रिहाई की थी। लेकिन, मंगलवार को ईरानी यंत्रणा ने फैज़ेह हाशेमी को पांच साल की सज़ा सुनाकर सनसनी निर्माण की। फैज़ेह ईरान के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष अकबर रफसंजानी की बेटी है।

पिछले साल ईरानी व्यवस्था के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप फैज़ेह पर लगाया गया है। लेकिन, ईरानी हुकूमत के खिलाफ प्रदर्शनकारियों को उकसाने का आरोप लगाकर यंत्रणाओं ने उन्हें तीन महीने पहले गिरफ्तार किया था। इसकी वजह से हुकूमत के खिलाफ फैला असंतोष खत्म करने के लिए ईरानी यंत्रणाओं ने फैज़ेह पर लगाए गए आरोप और सज़ा की तीव्रता कम की है, यह दावा हो रहा है। लेकिन, फैज़ेह को सज़ा सुनाकर ईरान की हुकूमत ने प्रदर्शनकारियों को नेतृत्व प्रदान किया है, ऐसा विश्लेषक कह रहे हैं।

इसी बीच ईरानी हुकूमत ने झूठे आरोप लगाकर मोहम्मद मेहदी करामी और सईद मोहम्मद हुसेनी को फांसी दी, ऐसा आरोप ब्रिटेन ने लगाया है। इस मामले में ब्रिटेन ने ईरान के राजनीतिक अधिकारी को समन थमाया है। इसी बीच ईरानी हुकूमत ने प्रदर्शनाकरियों को फांसी सुनाने का विरोध करने के लिए जेल के बाहर प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा है। ईरान की इस कार्रवाई का पूरे विश्व में विरोध हो रहा है। ब्रिटेन समेत अन्य यूरोपिय देशों में ईरानी हुकूमत का तीव्र शब्दों में निषेध किया जा रहा है।

मराठी

Leave a Reply

Your email address will not be published.