ऑस्ट्रेलिया हमास को आतंकवादी संगठनों की लिस्ट में शामिल करेगा – इस्रायल द्वारा फ़ैसले का स्वागत

सिडनी/जेरूसलेम – अमरीका, ब्रिटेन और इस्रायल के बाद ऑस्ट्रेलिया भी गाजा पट्टी के ‘हमास’ को आतंकवादी संगठनों की लिस्ट में शामिल करनेवाला है। इसमें से हमास के राजनीतिक संगठन को भी नहीं छोड़ेंगे, यह ऑस्ट्रेलिया ने स्पष्ट किया। इस्रायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने इस फ़ैसले का स्वागत किया होकर, ऑस्ट्रेलिया ने आतंकवाद के विरोध में उचित कदम उठाने की बात कही है।

आतंकवादी संगठनों की लिस्टअब तक इस्रायल समेत अमरीका, कनाडा, ब्रिटेन, जापान इन देशों ने तथा युरोपीय महासंघ ने हमास के ‘अल कासम ब्रिगेड’ इस लष्करी और राजनीतिक गुट, ऐसे दोनों को भी आतंकवादी संगठन घोषित किया था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने केवल अल कासम ब्रिगेड को ही आतंकवादी ठहराया था। ऑस्ट्रेलिया की तरह न्यूजीलैंड और पैराग्वे इन देशों ने भी यही भूमिका अपनाई है। लेकिन हमास की विचारधारा कदापि मान्य नहीं की जा सकती, यह कहते हुए ऑस्ट्रेलिया की अंतर्गत सुरक्षामंत्री कॅरेन अँड्य्रूज् ने हमास को पूरी तरह आतंकवादी संगठन घोषित किया। हमास की हिंसक विचारधारा को ऑस्ट्रेलिया में स्थान नहीं है, ऐसा कॅरेन ने कहा। इसका ठेंठ परिणाम ऑस्ट्रेलिया स्थित हमास के राजकीय गुट पर और संबंधित व्यक्तियों पर हो सकता है। हमास के लिए ऑस्ट्रेलिया से इकट्ठा होनेवाली निधि पर भी कार्रवाई हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.