रशिया ने यूक्रैन पर हमला नहीं किया तो अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष बायडेन रशियन राष्ट्राध्यक्ष से मिलेंगे

पैरिस/वॉशिंग्टन/मास्को – रशिया ने यूक्रैन पर हमला नहीं किया तो अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन से भेंट करेंगे, यह जानकारी वाईट हाऊस ने साझा की है। फ्रान्स के राष्ट्राध्यक्ष इमैन्युएल मैक्रॉन ने रविवार को दोनों नेताओं से चर्चा करने के बाद यह ऐलान किया गया। पुतिन-बायडेन मुलाकात से संबंधित चर्चा करने के लिए दोनों देशों के विदेशमंत्री अगले कुछ दिनों में एक-दूसरे से मुलाकात करेंगे, यह भी कहा गया है।

president-biden-putin-ukraineरशिया और यूक्रैन की सीमा पर तनाव फिलहाल काफी हद तक बढ़ा हुआ है और अमरिकी नेतृत्व इस पर लगातार गंभीर इशारे दे रहा है। रशिया ने यूक्रैन सीमा पर सैन्य तैनाती कम करने के बजाय इसे अधिक बढ़ाना शुरू किया है, ऐसे दावे भी किए जा रहे हैं। यूक्रैन की सीमा पर रशिया की कुल तैनाती लगभग २ लाख है, यह भी इन दावों में कहा गया है। इन दावों की पुष्टी करनेवाले सैटेलाईट से प्राप्त किए गए फोटो एवं वीडियो भी सार्वजनिक किए गए हैं। यूक्रैन पर रशिया का हमला होने के दावे करनेवाले पश्‍चिमी देशों की बयानबाज़ी उकसा रही है, यह आरोप रशिया लगा रही है।

इस पृष्ठभूमि पर राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ हुई हैं। पिछले हफ्ते में ही फ्रान्स और जर्मनी के राष्ट्रप्रमुखों ने रशिया का दौरा करके रशियन राष्ट्राध्यक्ष पुतिन से चर्चा की थी। ब्रिटेन के रक्षा एवं विदेशमंत्री ने भी रशिया का दौरा किया था। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने भी रशिया के राष्ट्राध्यक्ष पुतिन से फोन पर चर्चा की थी। रविवार को फ्रान्स के राष्ट्राध्यक्ष मैक्रॉन ने फिर से बार पुतिन से फोन पर बातचीत करने की बात स्पष्ट हुई है। पुतिन के साथ ही मैक्रॉन ने अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष से भी चर्चा की।

पुतिन और बायडेन की चर्चा के बाद दोनों नेताओं ने यूक्रैन मुद्दे पर मुलाकात करने की बात स्वीकारी है, ऐसा फ्रान्स का कहना है। फ्रान्स के इस ऐलान की अमरीका और रशिया दोनों ने पुष्टी की है। अमरीका ने बायडेन से मुलाकात से पहले यूक्रैन के मुद्दे पर शर्त रखने की बात वाईट हाऊस ने कही है। रशिया ने यूक्रैन पर हमला नहीं किया तो बायडेन रशिया के राष्ट्राध्यक्ष से मुलाकात करेंगे, ऐसा अमरीका ने कहा है।

इसी बीच, रशिया-यूक्रैन सीमा पर पूर्व यूक्रैन के क्षेत्र में गोलीबारी एवं तोप से हमले किए जाने के दावे सामने आए हैं। यूक्रैन की सेना ने यह हमले शुरू किए हैं, यह कहा जा रहा है। पूर्व यूक्रैन में मौजूद रशिया समर्थक विद्रोहियों ने रशिया से सहायता माँगी है। साथ ही यूक्रैन के एक दल ने रशिया के रोस्टोव इलाके में हमला करने की कोशिश की, यह दावा रशिया ने किया है। इस हमले  की जवाबी कार्रवाई में यूक्रैन के पांच सैनिक मारे गए, ऐसा रशिया ने कहा है। लेकिन, यूक्रैन ने इस जानकारी को ठुकराया है और यह जानकारी ‘फेक न्यूज’ होने की बात स्पष्ट की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.