इस्रायल के जेरूसलम में बस पर गोलीबारी – आठ घायल

जेरूसलम – इस्रायल के जेरूसलम में हमलावर ने यात्री बस समेत एक वाहन पर गोलीबारी करने से आठ लोग घायल हुए। इनमें दो की स्थिति काफी गंभीर होने की जानकारी सामने आ रही है। हमलावर पैलेस्टिनी नागरिक है और उसे हिरासत में लिया गया है। पिछले कुछ दिनों से इस्रायली नागरिकों पर हमलें होने की घटनाएँ बढ़ी हैं।

बस पर गोलीबारीशनिवार देर रात वेस्टर्न वॉल के क्षेत्र में कार पार्किंग में मौजूद यात्री बस और वाहन पर हमलावर ने अंधाधुंध गोलीबारी की। इससे घायल हुए आठ यात्रियों में एक गर्भवति महिला का समावेश है और उसकी स्थिति काफी गंभीर है, ऐसा वैद्यकीय अधिकारियों ने कहा है। ‘जो हमारा बुरा करना चाहते हैं, उन्हें इस हमले की बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी’, ऐसी चेतावनी इस्रायली प्रधानमंत्री लैपिड ने दी है। हमलावर की गिरफ्तारी के बाद पूर्वी जेरूसलम के सिलवान क्षेत्र से कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

कुछ दिन पहले ही वेस्ट बैंक के पैलेस्टिनी राष्ट्राध्यक्ष महमूद अब्बास के फताह दल से जुड़े सशस्त्र संगठन के तीन को आतंकी गतिविधियों के मामलों में गिरफ्तार किया गया था। गौरतलब है कि, पिछले महीने पैलेस्टिनी सुरक्षा यंत्रणा के सैनिक ने ही इस्रायली सैनिकों पर गोलीबारी की थी। आजतक गाज़ापट्टी की हमास और अन्य जहाल विचारधारा की संगठनों की तुलना में वेस्ट बैंक की संगठन सौम्य और उदार समझी जा रही थी। लेकिन, अब स्थिति बदल गई है और वेस्ट बैंक के पैलेस्टिनी युवा भी चरमपंथ की ओर झुकाव दिखाते दिखाई देने लगे हैं, ऐसा इशारा देकर इस्रायली विश्लेषकों ने अपनी सरकार को सावधानी बरतने की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.