भारत-चीन सहयोग के अवसरों को चुनौतियों ने परास्त किया – भारत के राजदूत विक्रम मिसरी की चीन को दो टूक

बीजिंग/नई दिल्ली – ‘भारत और चीन के ताल्लुकात में अवसर और चुनौतियॉं दोनों का समावेश है| बीते वर्ष से द्विपक्षिय संबंध पर गौर करें तो कुछ चुनौतियॉं अवसरों पर हावी हो गईं’, ऐसी स्पष्ट भूमिका चीन में नियुक्त भारत के राजदूत विक्रम मिसरी ने रखी| चीन के विदेशमंत्री वैंग यी के साथ वर्चुअल बातचीत के दौरान मिसरी ने यह बयान किया, ऐसा भारतीय दूतावास ने जारी किए निवेदन में कहा है| मिसरी ने चुनौतियों के संदर्भ में किए ज़िक्र के पीछे लद्दाख के ‘एलएसी’ पर जारी तनाव का मुद्दा है|

विक्रम मिसरीभारत और चीन के बीच हर स्तर पर उचित संपर्क और संवाद होगा, यह उम्मीद राजदूत मिसरी ने व्यक्त की| ‘राजनीतिक एवं सियासी स्तर समेत सैन्य स्तर पर भी संवाद जारी रखकर दोनों देश वर्तमान की कठिन स्थिति से मार्ग निकालेंगे, यह उम्मीद है| दोनों देशों के संबंध सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने के लिए यह ज़रूरी होगा’, ऐसा मिसरी ने आगे कहा|

भारतीय दूतावास ने जारी किए निवेदन में विदेशमंत्री एस.जयशंकर और चीन के विदेशमंत्री वैंग यी की चर्चा का ज़िक्र किया गया है| इस चर्चा के निष्कर्ष पर जोर देकर दोनों देशों के बीच उभरे मसलों का हल निकालने के लिए यही रास्ता उचित साबित होगा, यह बात भारतीय राजदूत ने रेखांकित की है, ऐसा दूतावास ने कहा है| इस दौरान चीन के विदेशमंत्री ने भविष्य में भारत-चीन संबंध में प्रगति होगी, यह विश्‍वास व्यक्त करने की जानकारी दूतावास ने प्रदान की| इसी बीच लद्दाख के ‘एलएसी’ पर तनाव कम करने के लिए जल्द ही भारत और चीन के सेना अधिकारी बातचीत का नया दौर करेंगे| लेकिन, इस बातचीत से कुछ हल निकलने की संभावना नहीं है|

‘एलएसी’ पर तनाव कम करने के लिए भारत चीन के सामने रख रही मॉंगें अवास्तव होने का आरोप चीन ने लगाया था| इसी बीच चीन की ‘एलएसी’ से संबंधित भूमिका अड़ियल है और इसी कारण तनाव कम होना मुमकिन ना होने का भारत का कहना है| लेकिन, सीमा पर तनाव बरकरार रखकर भारत और चीन एक-दूसरे से सहयोग जारी रख सकते हैं, यह उम्मीद चीन व्यक्त कर रहा है| परंतु, एलएसी पर हज़ारों सैनिक आमने-सामने खड़े होने की स्थिति में चीन भारत से व्यापारी एवं अन्य स्तरों के सहयोग की मॉंग नहीं कर सकता, यह इशारा भारत चीन को लगातार दे रहा है|

चीन में नियुक्त भारत के राजदूत ने इस देश के विदेशमंत्री वैंग यी को इस बात का स्पष्ट अहसास कराया हुआ दिख रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.