अमरीका में ज़मीन एवं संपत्ति पर चीन का कब्ज़ा चिंताजनक

ज़मीन एवं संपत्तिवॉशिंग्टन/बीजिंग – अमरीका के प्रमुख राज्य जाने जा रहे फ्लोरिडा में ज़मीन और संपत्ति की चीनी कंपनियों द्वारा हो रही खरीद चिंता की बात होने का इशारा गवर्नर रॉन डेसँटिस ने दिया। चीन की शासक कम्युनिस्ट हुकूमत से संबंध रखनेवाली कंपनियों ने फ्लोरिडा में हज़ारों एकड़ ज़मीन खरीदने की जानकारी सामने आयी है। हम जल्द ही इस पर प्रतिबंध लगानेवाला विधेयक पेश करेंगे, ऐसे संकेत भी गवर्नर डेसँटिस ने दिए। साल २०१९ की रपट के अनुसार चीन ने अमरीका में लगभग २ लाख एकड़ जमीन खरीदी है।

ज़मीन एवं संपत्ति‘चीनी कंपनियों को अमरीका में ज़मीन खरीदने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिये। इन कंपनियों के चीन की शासक कम्युनिस्ट पार्टी के साथ ताल्लुकात हैं। यह कंपनियाँ जो दिखाती हैं, वही सच होगा, ऐसा नहीं है। यह एक बड़ी समस्या है। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी बड़ी मात्रा में वर्चस्व पाने की कोशिश कर रही है। यह बात सिर्फ उनके युद्धनीतिक सामर्थ्य से जुड़ी हुई नहीं है। चीन ने अमरीका में अपना प्रभाव भारी मात्रा में बढ़ाया है’, ऐसी चेतावनी फ्लोरिडा के गवर्नर ने दी।

कुछ हफ्ते पहले अमरीका के ‘नॉर्थ डाकोटा’ प्रांत में फुफेंग ग्रूप नामक चीनी कंपनी ने ३०० एकड़ ज़मीन खरीदने का मामला सामने आया था। यह जगह ‘ग्रैन्ड फोर्क्स’ नामक अमरिकी हवाई अड्डे के करीब है। वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी मेजर जेरेमी फॉक्स ने एक मेमो में इसका ज़िक्र किया था। इसके बाद अमरिकी सांसद एवं स्थानीय प्रतिनिधियों ने भी इस पर चिंता जताई थी। चीनी कंपनि ने इससे संबधित आरोप ठुकराए हैं, फिर भी यह मामला फिलहाल काफी चर्चा में है। इस पृष्ठभूमि पर फ्लोरिडा के गवर्नर डेसँटिस ने इस मुद्दे को फिर से उठाकर इस पर ध्यान आकर्षित किया है।

ज़मीन एवं संपत्तिहाल ही के दिनों में ‘सीएनएन’ नामक शीर्ष समाचार चैनल ने ‘चीनी’ कंपनी ‘हुवेई’ के ‘सेल टॉवर्स’ से अमरिकी परमाणु हथियारों की जासूसी होने का वृत्त प्रसिद्ध किया था। उससे पहले अमरिकी जाँच यंत्रणा ‘फेडरल ब्युरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन’ ने भी अमरीका में चीन की बढ़ती हरकतों पर ध्यानआकर्षित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.