रशिया और यूक्रेन के बीच घमासान – २४ घंटे में किए गए ५५ ड्रोन हमले

मास्को/किव – रशिया और यूक्रेन ने एक-दूसरें पर बड़े जोरदार ड्रोन हमले किए हैं। रशिया ने यूक्रेन के ओडेसा प्रांत को लक्ष्य किया। वहीं, यूक्रेन ने रशिया के तीन प्रांतं पर ड्रोन हमले किए हैं। पिछले चार दिनों में दोनों देशों ने भारी मात्रा में ड्रोन हमले करने का यह तीसरा अवसर हैं। इस वजह से दोनों देशों के बीच अब ‘ड्रोन वॉर’ छिड़ने का दावा माध्यम एवं विश्लेषक कर रहे हैं।

शनिवार रात से रविवार की सुबह तक यह हमले होने की जानकारी सामने आयी है। रशिया और यूक्रेन के बीच घमासान - २४ घंटे में किए गए ५५ ड्रोन हमलेयूक्रेन के माइकोलेव, खेर्सन और ओडेसा प्रांत पर रशिया ने किए हमलों में कुल २० आत्मघाती ड्रोन का प्रयोग किया। इस दौरान सबसे अधिक नुकसान ओडेसा में हुआ है और वहां की बुनियादी सुविधाओं की बड़ी हानी होने की जानकारी प्रदान की जा रही है।

यूक्रेन ने रशिया के तीन प्रांतों में ३५ आत्मघाती ड्रोन छोड़े। इनमें लिपेटस्क, वोल्गोग्रैड और रोस्तोव प्रांत का समावेश है। रोस्तोव के मोरोझोवस्क स्थित रशियन हवाई अड्डे को लक्ष्य करने में कामयाब होने का दावा यूक्रेन की गुप्तचर यंत्रणा ने किया। यूक्रेन ने पहले भी रशिया के हवाई अड्डों पर हमले किए थे।

रशिया और यूक्रेन के बीच घमासान - २४ घंटे में किए गए ५५ ड्रोन हमलेरशिया और यूक्रेन ने एक-दूसरे पर बड़े ड्रोन हमले करने का पिछले ७२ घंटों में यह तीसरा अवसर है। शुक्रवार रात दोनों देशों ने एकदूसरे पर हमला करने के लिए कुल ६५ ड्रोन छोड़े थे। इन हमलों के दौरान डोनेत्स्क में रशियन सेना के ईंधन भंड़ार को लक्ष्य करने का बयान यूक्रेन ने किया था। यूक्रेन के इन हमलों के बाद रशिया ने राजधानी किव के साथ ११ प्रांतों में ३१ ड्रोन से हमला किया। इसके बाद शनिवार के दिन यूक्रेन के ९१ हमलावर ड्रोन मार गिराने का दावा रशिया ने किया था।

यूक्रेन के समर्थन में खड़े पश्चिमी देशों में भी अब यूक्रेन की जीत को लेकर हलचल शुरू हुई हैं और रक्षा सहायता एवं निधी की आपूर्ति में कमी हो रही है। यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्ष ने रशिया विरोधी ‘काउंटर ऑफेन्सिव’ नाकाम होने की कबुली भी दी हैं। रशिया और यूक्रेन के बीच घमासान - २४ घंटे में किए गए ५५ ड्रोन हमलेऐसी स्थिति में यूक्रेन को रशिया के खिलाफ बड़ा कारनामा करने की ज़रूरत बनी है और इसके लिए ही यूक्रेन अब फिर से ड्रोन हमलों को आधार बनाता दिख रहा है।

वहीं, दूसरी ओर रशिया ने ‘विंटर ऑफेन्सिव’ शुरू करने के आसार दिख रहे हैं। यूक्रेन में ठंड़ का मौसम शुरू होने से पहले रशिया ने राजधानी किव सहित अन्य अहम शहरों में बड़े ड्रोन और मिसाइल हमले करने की योजना बनाई है। बुनियादी सुविधा और अहम सैन्य ठिकानों पर हमले करके यूक्रेन की क्षमता कमज़ोर करना ही इन हमलों का उद्देश्य समझा जा रहा है। यूक्रेन के हथियारों का भंड़ार खत्म हो रहा हैं और ऐसे में रशिया का यह नया हमला यूक्रेन के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित होगी, ऐसा इशारा पश्चिमी यंत्रणा दे रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.