ब्राज़ील में एक महीने में कोरोना के मृतकों की संख्या ६६ हजार से भी अधिक – २४ घंटों में ९० हजार से भी अधिक मरीज़ दर्ज

रिओ दि जानिरो – लैटिन अमेरिका के ब्राज़ील में कोरोना की महामारी ने हाहाकार मचाया होकर, एक महीने में छः हज़ार से भी अधिक लोगों की जानें गई हैं। बुधवार को २४ घंटों में ९० हज़ार से भी अधिक मरीज़ दर्ज हुए हैं और ३,८६९ लोगों की मृत्यु होने की जानकारी दी गई है। फिलहाल दुनियाभर में हररोज़ कोरोना के कारण दम तोड़नेवाले मरीज़ों में से २५ प्रतिशत मरीज़ ब्राज़ील से होने की बात सामने आई है। यह जानकारी सामने आ रही है कि तभी ब्राज़ील में कोरोनावायरस का नया प्रकार (स्ट्रेन) पाया जाने की खबर प्रकाशित हुई है।

corona-cases-brazilपिछले कुछ महीनों में विभिन्न देशों में कोरोनावायरस के नए ‘स्ट्रेन’ सामने आ रहे हैं, जिससे मरीज़ तथा मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी होती दिखाई दे रही है। अमरीका, युरोप, लैटिन अमेरिका, एशिया और अफ्रीका इन पाँचों महाद्वीपों में, कोरोना के मूल वायरस के बजाय नए प्रकार बड़े पैमाने पर पाए जाने की शुरुआत हुई है। ब्राज़ील में कोरोना के कारण मचे हाहाकार के पीछे भी, इसी देश में पाया गया ‘पी१’ यह स्ट्रेन कारणीभूत साबित हुआ है।

बुधवार को ब्राज़ील में २४ घंटों में ९० हज़ार ६३८ मरीज़ दर्ज हुए होकर, कोरोना की महामारी शुरू होने से लेकर अब तक की यह सर्वाधिक संख्या है। कोरोना के कारण मरनेवालों की संख्या ३,८६९ होकर, यह भी अब तक की रिकार्ड संख्या साबित हुई है। ब्राज़ील में कोरोना मरीजों की कुल संख्या एक करोड़, २७ लाख, ४८ हज़ार ७४७ हुई है और ३ लाख, २१ हज़ार, ५१५ लोगों की मौत हुई है। मार्च महीने में कोरोना के कारण ६६ हज़ार, ५७३ लोगों ने दम तोड़ा है। एक महीने में महामारी अथवा विशिष्ट घटना के कारण ब्राज़ील में इतने बड़े पैमाने पर मृत्यु होने की, इतिहास में यह पहली ही घटना है, ऐसा इस देश के वैद्यकीय विशेषज्ञों ने जताया है।

corona-cases-brazil‘फिलहाल कोरोना की महामारी का सबसे बुरा समय शुरू है ऐसा दिखाई दे रहा है। अप्रैल महीना शायद इससे भी बुरा होने के संकेत मिल रहे हैं। इन दिनों ब्राज़ील शोकांतिका का अनुभव कर रहा है’, इन शब्दों में एस्पिरितो सॅन्टो फेडरल युनिव्हर्सिटी के विशेषज्ञ डॉक्टर एथेल मॅसिएल ने, कोरोना के कारण मचे हाहाकार का एहसास करा दिया। ब्राज़ील के २७ राज्यों में से १८ राज्यों के ‘अतिदक्षता विभाग’ ९० प्रतिशत से अधिक भरे हैं। साओ पावलो शहर में अतिदक्षता विभाग में जगह न होने के कारण मार्च महीने में २३० कोरोना मरीजों की मृत्यु होने की जानकारी सामने आई है।

corona-cases-brazilकोरोना की तीव्रता कम ना होने के कारण राष्ट्राध्यक्ष जैर बोल्सोनारो की भारी आलोचना हो रही है । पिछले साल भर में राष्ट्राध्यक्ष बोल्सोनारो ने चार बार स्वास्थ्य मंत्री बदले होकर, लॉकडाऊन लगाने के लिए तीव्र विरोध दर्शाया है। लॉकडाउन से होनेवाला आर्थिक नुकसान महामारी से भी भयंकर होगा, ऐसा दावा उन्होंने किया है। ब्राज़ील में टीकाकरण मुहिम की रफ्तार भी कम होकर, अब तक सिर्फ २.३ प्रतिशत नागरिकों का टीकाकरण करने में सफलता प्राप्त हुई है।

इसी बीच, अमरीका महाद्वीप का प्रतिनिधित्व करनेवाले ‘पॅन अमेरिकन हेल्थ ऑर्गनायझेशन’ ने, आनेवाले कुछ दिनों में पिछले साल से भी अधिक बड़ी कोरोना की लहर आ सकती है, ऐसी चेतावनी दी है। लैटिन अमरीका के ब्राजील, पेरु, चीली और पैराग्वे में मृतकों की संख्या बढ़ रही होकर, महाद्वीप के ३२ देशों में, ब्राजील में पाए गए ‘पी१ स्ट्रेन’ के मरीज़ दर्ज हो रहे हैं, ऐसा ‘पॅन अमेरिकन हेल्थ ऑर्गनायझेशन’ ने कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.