दुनियाभर में कोरोनावायरस से एक लाख मौतें

वॉशिंग्टन/लंडन, (वृत्तसंस्था ) – दुनियाभर में कोरोनावायरस से मृत व्यक्तियों की संख्या एक लाख से पार पहुँच चुकी है। पिछले चौबीस घंटों में इस महामारी ने ६५०० से अधिक लोगों की जानें गयीं होकर, अमरीका में इस महामारी से मरनेवालों की संख्या भयावह रूप में बढ़ रही है। अगले कुछ घंटों में इस महामारी के सर्वाधिक मृतक अमरीका में दर्ज़ होंगे, ऐसा दावा अमरिकी माध्यम करने लगे हैं।

कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में १,००,३७९ लोगों की जान गयी होकर, १६,५२,९४४ लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं। अमरीका में पुन: एक दिन में सर्वाधिक मौतें हुईं। गत चौबीस घंटों में अमरीका में इस महामारी से १७८३ लोग मारे गए। इनमें से ७९९ लोग अकेले न्यूयॉर्क प्रांत से थे। इसके साथ, अमरीका के कुल मृतकों की संख्या १७,९२७ पर गयी है। वहीं, इस देश में इस महामारी के ४,७८,३६६ मरीज़ हैं।

न्यूयॉर्क प्रांत के गवर्नर ने इस परिस्थिति पर चिंता ज़ाहिर करके, कोरोनावायरस का संक्रमण अमरीका पर के ९/११ के आतंकवादी हमले से भी अधिक भयंकर है, ऐसा कहा है। ९/११ के आतंकवादी हमले में २७०० से अधिक लोग मारे गये थे। लेकिन कोरोनावायरस की महामारी से न्यूयॉर्क में आठ हज़ार से अधिक लोग मारे गये हैं, ऐसा उन्होंने कहा। अकेले न्यूयॉर्क के मरीज़ों की संख्या इटली तथा स्पेन के मरीज़ों की संख्या से अधिक है।

वहीं, ब्रिटन में पिछले चौबीस घंटों में इस संक्रमण से ९८० लोग मारे गए होकर, इस देश में कुल ८,९५८ लोगों की मृत्यु हुई है। ब्रिटन में सत्तर हज़ार से अधिक मरीज़ हैं। पिछले चार दिनों में ब्रिटन में मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इसी बीच, इस वायरस से संक्रमित हुए ब्रिटन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दो दिनों के ईलाज़ के बाद अस्पताल से बाहर आये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.