भारतीय शेअर बाज़ार में ‘एफपीआय’ ने किया २६,५१७ करोड़ का निवेश – उभरते बाज़ारों में सबसे अधिक निवेश भारत में हुआ

मुंबई – ‘फॉरेन पोर्टफोलिओ इंवेस्टर्स’ (एफपीआय) अर्थात विदेशी संस्थात्मक निवेशकों ने सितंबर में भारतीय शेअर बाज़ार में बड़ा निवेश किया है। सितंबर में ‘एफपीआय’ द्वारा भारतीय शेअर बाज़ार में २६,५१७ करोड़ रुपयों का निवेश किया गया है। भारतीय शेअर बाज़ार में ‘एफपीआय’ ने लगातार दूसरे महीने में बड़ा निवेश होता दिखाई दिया है। अगस्त में ‘एफपीआय’ द्वारा भारतीय शेअर बाज़ार में १६,४५९ करोड़ रुपयों का निवेश हुआ था। विकसनशील देशों में सबसे अधिक निवेश ‘एफपीआय’ ने भारतीय शेअर बाज़ार में किया है। भारतीय शेअर बाज़ार में ‘एफपीआय’ ने किए इस निवेश से शेअर बाज़ार के निवेशकों का उत्साह बढ़ा है। साथ ही विदेशी निवेशकों का भारतीय अर्थव्यवस्था पर विश्‍वास बढ़ने की बात भी इससे दिखाई दे रही है, यह दावा विश्‍लेषक कर रहे है।

FPI-Investment-Indiaदेश में हो रहा विदेशी निवेश ‘एफडीआय’ और ‘एफपीआय’ के ज़रिये होता है। दो हफ्ते पहले ‘डेलॉईट सर्वे’ ने अपनी रपट में विदेशी कंपनियाँ भारत में बड़ी मात्रा में निवेश करने के लिए उत्सुक होने का बयान किया था। अमरीका, ब्रिटेन, जापान, सिंगापुर जैसे देशों की बहुराष्ट्रीय कंपनियों के अधिकारियों से बातचीत करके तैयार की गई इस रपट में भारतीय बाज़ार विदेशी निवेशकों को आकर्षित कर रहा है, ऐसा स्पष्ट बयान किया था। साथ ही भारत को ५ ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए ‘एफडीआय’ अहम होगा, यह बात भी इस रपट में स्पष्ट की गई थी। वाणिज्य मंत्राल ने कुछ दिन पहले ही साझा की हुई जानकारी के अनुसार मौजूदा आर्थिक वर्ष के पहले चार महीनों के दौरान भारत २७.३७ अरब डॉलर्स का विदेशी निवेश आकर्षित करने में कामयाब हुआ है। बीते वर्ष की तुलना में इसमें ११२ प्रतिशत बढ़ोतरी दिखाई दी है।

एफडीआय के साथ भारत में एफपीआय का निवेश भी बढ़ रहा है। सितंबर में भारतीय शेअर बाज़ार में ‘एफपीआय’ ने किए हुए निवेश के आँकड़े सामने आए हैं और इसके साथ ही ‘एफपीआय’ ने भारत में कुल २६,५१७ करोड़ रुपयों का निवेश करने की बात सामने आयी है। इसमें से १३,१५४ करोड़ रुपयों का निवेश अलग अलग कंपनियों के शेअर्स में और १३,३६३ करोड़ रुपयों का निवेश अलग अलग बांड्स में हुआ है। विश्‍व के सभी उभरतें बाज़ारों में ‘एफपीआय’ ने भारी निवेश किया है। लेकिन, इन बाज़ारों में से सबसे अधिक निवेश भारतीय बाज़ार में हुआ है। दक्षिण कोरिया के पूँजी बाज़ार में ८८.४ करोड़ डॉलर्स, थायलैण्ड में ३३.८ करोड़ डॉलर्स, इंड़ोनेशिया में ३०.०५ करोड़ डॉलर्स का ‘एफपीआय’ ने निवेश किया है। इसी बीच भारत में ‘एफपीआय’ ने ३५७ करोड़ से अधिक डॉलर्स (२६ हज़ार करोड़ रुपयों से अधिक) का निवेश किया है।

भारतीय बाज़ार में इस निवेश से विदेशी संस्थात्मक निवेशक छोटे समय का विचार नहीं बल्कि लंबे समय का विचार करते हुए दिखाई दे रहे है, यह मत विश्‍लेषक व्यक्त कर रहे हैं। इसके अलावा, भारतीय बाज़ार पर ‘एफपीआय’ का विश्‍वास बढ़ने की बात भी इससे रेखांकित हो रही है, ऐसा विशेषज्ञों का कहना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.