वेस्ट बैंक के पैलेस्टिनी नागरिकों को हमास ने उकसाया

गाज़ा/जेनीन/जेरूसलम – पिछले तीन हफ्तों से इस्रायल में जारी आंतकी हमलों का स्वागत कर रही हमास ने वेस्ट बैंक के पैलेस्टिनी नागरिकों को उकसाया है| वेस्ट बैंक के हरएक शहर और गांव में इस्रायली सेना के खिलाफ तीव्र संघर्ष करें, यह ऐलान हमास ने किया| इसके साथ ही इस्रायली शहरों में हमलों की निंदा कर रहे तुर्की, बहरीन की हमास ने आलोचना की है| इसी बीच, हमास वेस्ट बैंक में बड़े दंगे करने की कोशिश में होने का दावा इस्रायली माध्यम कर रहे हैं|

west-bank-palestine-hamas-2पिछले तीन हफ्तों में इस्रायल के बिरशेबा, हादेरा, बेनी, ब्राक, तेल अवीव और राहत जैसे शहरों में आतंकी हमले हुए| आतंकी संगठन ‘आयएस’ ने इन हमलों का ज़िम्मा उठाया है| इन हमलों में वेस्ट बैंक के चरमपंथी शामिल होने की बात स्पष्ट हुई थी| इसके बाद इस्रायली गुप्तचर यंत्रणाओं ने वेस्ट बैंक और अन्य हिस्सों में कार्रवाई करके दो सौ से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया है| साथ ही ज़रूरत पड़ने पर दो हज़ार से अधिक की गिरफ्तारी करने का ऐलान इस्रायल ने किया है|

गुरूवार रात इस्रायल की आर्थिक राजधानी तेल अवीव में हुए आतंकी हमले के पीछे वेस्ट बैंक के जेनीन शहर के संदिग्ध होने की बात स्पष्ट हुई| इसके बाद इस्रायली सुरक्षा यंत्रणाओं ने जेनीन में प्रवेश करके संदिग्धों को पकड़ने की कोशिश की| लेकिन, स्थानीय लोगों ने इस्रायली सैनिकों का रास्ता रोककर संदिग्धों पर कार्रवाई नहीं हो सके, इसका ध्यान रखा| इस वजह से इस्रायली सैनिकों को जेनीन शहर से खाली हाथ ही लौटना पड़ा|

west-bank-palestine-hamas-1गाज़ा पट्टी की हमास जैसी आतंकी संगठन ने वेस्ट बैंक की इस घटना का संज्ञान लिया है| जेनीन के स्थानीय लोगों ने इस्रायली सैनिकों को भगाने की घटना का स्वागत किया है| इस्रायली सुरक्षा यंत्रणा के विरोध में जारी संघर्ष जेनीन तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि वेस्ट बैंक के अन्य शहरों में और गांवों में फैलाया जाएगा, ऐसा कहकर हमास के प्रवक्ता फावजी बरहूम ने उकसाया| हमास ने वेस्ट बैंक के चरमपंथियों को उकसाने की हरकत का इस्रायली सुरक्षा यंत्रणाओं ने संज्ञान लिया है|

इसी बीच पैलेस्टिन के हिस्से वाले गाज़ापट्टी पर हमास का और वेस्ट बैंक पर फताह पार्टी का नियंत्रण है| इनमें से हमास को अमरीका, इस्रायल ने आतंकी संगठन घोषित किया है| वेस्ट बैंक की फताह के हाथों में पैलेस्टिन का नेतृत्व है लेकिन, पिछले साल से वेस्ट बैंक में हमास की मौजूदगी काफी मात्रा में बढ़ाने की बात सामने आयी है| पिछले साल इस्रायली शहरों में हुए दंगों के बाद हमास के इस बढ़ते सहयोग को लेकर इस्रायली सुरक्षा यंत्रणाओं ने इशारा दिया था| हमास वेस्ट बैंक में दंगे छिड़कर इस्रायल की सुरक्षा को बड़ी चुनौती दे सकते हैं, ऐसा इशारा इस्रायली सुरक्षा यंत्रणा और विश्‍लेषकों ने दिया था| हमास के प्रवक्ता ने उकसाने के बाद इस्रायली सुरक्षा यंत्रणाओं का इशारा सच्चाई में उतरता दिख रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.