गोलान पहाड़ियों के मुद्दे पर इस्रायल के निर्णय पर हमास की तीव्र आपत्ति

hamas-criticise-israel-golanतेहरान – गोलान पहाड़ियों पर वर्तमान जनसंख्या बढ़ाकर दोगुनी करने के मुद्दे पर इस्रायल की सरकार के ऐलान पर गाज़ापट्टी के आतंकी संगठन हमास ने गुस्सा व्यक्त किया है। ‘यह योजना पैलेस्टिनी जनता और पैलेस्टिन के खिलाफ है। यह तो अरब नागरिकों की भूमि एवं अधिकारों पर नया आक्रमण है’, ऐसा आरोप हमास के प्रवक्ता हाज़ेम कासेम ने लगाया। कुछ घंटे पहले सीरिया की अस्साद हुकूमत ने इस्रायल का यह ऐलान उकसानेवाला होने का इशारा दिया था।

इस्रायल के नियंत्रण वाली गोलान पहाड़ियों के क्षेत्र में इस्रायली शरणार्थियों के लिए ७,३०० घरों का निर्माण करने का ऐलान इस्रायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने दो दिन पहले ही किया था। गोलानी पहाड़ियों पर जनसंख्या बढ़ाकर दोगुनी करने का उद्देश्‍य होने का ऐलान भी बेनेट ने किया था। इस योजना की वजह से सामरिक नज़रिये से काफी अहम गोलान पहाड़ियों पर इस्रायल का दावा भविष्य में अधिक मज़बूत होगा। साथ ही इसके ज़रिये इस्रायल अपना विस्तार करने की कोशिश में होने की बात कुछ पश्‍चिमी विश्‍लेषक कह रहे हैं।

इस्रायली प्रधानमंत्री के इस ऐलान का संज्ञान लेकर हमास ने दो दिन बाद इस पर प्रतिक्रिया दर्ज़ की है। ‘गोलान पहाड़ियों की इस योजना की वजह से इस्रायल की घमंड़ से भरी वृत्ती और विस्तारवाद फिर से विश्‍व के सामने आए हैं। अंतरराष्ट्रीय नियम और कानून की परवाह ना करने की बात इस्रायल ने दिखाई है’, ऐसी आलोचना कासेम ने की। इसके साथ ही ‘गोलान में बस्तियों का निर्माण करके इस क्षेत्र का इतिहास और वास्तव नहीं बदलेगा। पैलेस्टिनी नागरिकों के अधिकार सुरक्षित हैं और इस क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे इस्रायली नागरिकों का अस्तित्व इसके आगे खत्म होगा’, यह धमकी हमास के प्रवक्ता ने दी।

साथ ही इस्रायल की इस योजना के खिलाफ विश्‍वभर के अरब-इस्लामी देशों ने आवाज़ उठाना आवश्‍यक होने का आवाहन हमास के प्रवक्ता ने किया। कुछ घंटे पहले अरब लीग ने भी इस्रायल की गोलान योजना की आलोचना की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.