हिजबुल्लाह को जबरदस्त कीमत चुकानी पड़ेगी – इस्रायल के अधिकारी की चेतावनी

israel-warning-hezbollahतेल अविव – आनेवाले समय में अगर हिजबुल्लाह के आतंकवादियों ने इस्रायल पर हमला करने की कोशिश की ही, तो उन्हें उसकी जबरदस्त क़ीमत चुकानी पड़ेगी, ऐसी चेतावनी इस्रायल ने दी है। हिजबुल्लाह ने इस्रायल पर हमला करने के लिए कम से कम एक लाख आतंकी तैयार किए होने की खबर उस दिन पहले सामने आई थी।

सिरिया के संघर्ष की आड़ में हिजबुल्लाह ने अपनी शस्त्रसिद्धता में वृद्धि की होने का आरोप इस्रायल कर रहा है। कुछ महीने पहले गाजा में हमास के साथ भड़के ११ दिन के संघर्ष में हमास के आतंकियों ने इस्रायल पर लगभग चार हज़ार रॉकेट प्रक्षेपित किए थे। लेकिन आनेवाले समय में अगर हिजबुल्लाह के साथ संघर्ष भड़का, तो लेबनान का यह आतंकवादी संगठन एक दिन में कम से कम दो हज़ार रॉकेट इस्रायल पर दागेगा, ऐसा इस्रायल के रक्षा बल ने कहा था।

इसके बाद पिछले कुछ दिनों में हिजबुल्लाह के आतंकवादियों की इस्रायली सीमा के पास संदिग्ध गतिविधियाँ बढ़ीं होने की खबरें सामने आईं थीं। वहीं, कुछ ही दिन पहले इस्रायल के रक्षा मंत्री बेनी गांत्झ ने ऐसी संभावना जताई थी कि लेबनान का हिजबुल्लाह, गाजा स्थित हमास तथा सिरिया स्थित ईरान से जुड़े आतंकवादी संगठन एक ही समय पर इस्रायल पर हमला कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.