प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक

नई दिल्ली – रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई| इस बैठक में देश की रक्षा तैयारी का जायजा लिया गया| साथ ही यूक्रैन युद्ध की पृष्ठभूमि पर जागतिक स्तर पर बनी स्थिति की इस बैठक में चर्चा होने की जानकारी प्राप्त हो रही हैं| इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर करने के लिए हर संभव कोशिश करने के स्पष्ट निर्देश देने का वृत्त हैं|

यूक्रैन और रशिया का युद्ध छिड़ जाने के बाद कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी| इसके बाद रविवार को फिर से ऐसी बैठक हुई| भारत ने यूक्रैन को लेकर तटस्थ भूमिका अपनाई हैं और हम शांति के पक्ष में हैं और राजनीतिक मार्ग से दोनों देश इसका हल निकालें, यह भूमिका भारत ने रखी हैं| पिछले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री मोदी ने रशिया और यूक्रैन के राष्ट्राध्यक्ष से दो बार चर्चा की हैं| इस पृष्ठभूमि पर यकायक की गई यह बैठक बड़ी अहमियत रखती हैं|

यूक्रैन युद्ध की वजह से जागतिक स्तर उभरी स्थिति को लेकर इस बैठक में चर्चा होने की जानकारी प्राप्त हो रही हैं| इसका अधिक ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया गया है| बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विदेशमंत्री एस.जयशंकर, अर्थमंत्री निर्मला सीतारामन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे| इस दौरान भारत ने यूक्रैन में चलाए ‘ऑपरेशन गंगा’ का भी जायजा किया गया| साथ ही यूक्रैन में मारे गए भारतीय छात्र का शव वापस लाने के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री मोदी ने सूचना की|

इसके साथ ही बैठक में देश की रक्षा तैयारी का भी जायजा किया गया| भारत को किसी भी स्थिति में रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने की आवश्यकता हैं| इससे अपने देश की सूरक्षा मज़बूत होगी, इसके अलावा अर्थव्यवस्था भी मज़बूत होगी, यह भूमिका प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान रखी| इससे रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने के लिए हर एक कोशिश करें, यह निर्देश वरिष्ठ अधिकारी एवं मंत्रियों को दिए गए, यह जानकारी सूत्रों ने प्रदान की|

साथ ही भारत की सीमा पर बनी मौजूदा स्थिति का जायजा भी प्रधानमंत्री ने किया| इसके अलावा समुद्री एवं हवाई सुरक्षा और प्रगत तकनीक प्राप्त करने के मुद्दे पर भी इस बैठक में चर्चा हुई|

Leave a Reply

Your email address will not be published.