मानव ने परग्रहवासियों से संपर्क किया है – इस्रायल के पूर्व ‘स्पेस सिक्युरिटी चीफ’ हैम एशेद का दावा

तेल अवीव – मानव ने दुनिया के परग्रहवासियों से संपर्क किया है। लेकिन इस बात का स्वीकार करने के लिए मानव अभी तैयार न होने के कारण उसे गोपनीय रखा गया है, असा खलबलीजनक दावा इस्रायल के पूर्व ‘स्पेस सिक्युरिटी चीफ’ हैम एशेद ने किया। इस्रायली अख़बार को दिये एक इंटरव्यू में एशेद ने यह दावा करते समय ही, मंगल ग्रह पर परग्रहवासियों का अड्डा होकर, उस अड्डे पर अमरिकी अंतरिक्षवीर भी हैं, ऐसा भी कहा। अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इस जानकारी को सार्वजनिक करनेवाले थे, लेकिन परग्रहवासियों ने उन्हें रोका, ऐसा भी इस्रायल के पूर्व अधिकारी ने कहा है।

इस्रायली अख़बार ‘येदिओत आहरनॉत’ को दिये इंटरव्यू में हैम एशेद ने परग्रहवासी और मानव के बीच के संबंधों के बारे में जानकारी दी। ‘परग्रहवासियों ने, उनके अस्तित्व के बारे में जानकारी पृथ्वी पर सार्वजनिक ना की जायें, ऐसा कहा है। मानवता अभी भी उसके लिए तैयार नहीं है। अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इस संदर्भ में जानकारी सार्वजनिक करनेवाले थे। लेकिन गॅलॅक्टिक फेडरेशन का भाग होनेवाले परग्रहवासियों ने उन्हें रोका। पृथ्वी की जनता में इसको लेकर उन्माद अथवा उद्रेक हो, ऐसी परग्रहवासियों की इच्छा नहीं है’, ऐसा एशेद ने बताया।

israel-space‘मानव अंतरिक्ष तथा अंतरिक्षयान यह क्या बात है, यह ठीक से समझ लें और उसके बारे में उचित जानकारी ले लें। उसके लिए परग्रहवासी प्रतीक्षा कर रहे हैं। अमरिकी सरकार और परग्रहवासियों में समझौता भी हुआ है। पृथ्वी पर प्रयोग कर सकें, इसके लिए उन्होंने हमारे साथ काँट्रॅक्ट पर हस्ताक्षर भी किये हैं। परग्रहवासी भी पूरे विश्‍व की जानकारी करा लेने के लिए संशोधन कर रहे हैं और वे चाहते हैं कि हम उनके सहायक बनें’, ऐसा भी इस्रायल के पूर्व ‘स्पेस सिक्युरिटी चीफ’ एशेद ने कहा है।

८७ साल के एशेद ने अपने संपूर्ण अनुभवों के बारे में ‘द युनिव्हर्स बियॉंड द हॉरिझन-कॉन्व्हर्सेशन्स विथ प्रोफेसर हैम एशेद’ नामक पुस्तक भी प्रकाशित किया है। जो बातें मैं अब बता रहा हूँ, वे यदि पाँच साल पहले बतायीं होतीं, तो शायद मुझे हॉस्पिटल में भर्ती किया होता, ऐसा दावा भी उन्होंने किया। लेकिन अब कई जगहों पर अलग अलग प्रकार से परग्रहवासियों के बारे में बोला जा रहा होकर, मेरे पास गँवाने जैसा कुछ भी नहीं रहा, इन शब्दों में अपने दावों का समर्थन किया।

हैम एशेद ने सन १९८१ से २०१० इस कालावधि में इस्रायल के ‘सिक्युरिटी स्पेस प्रोग्राम’ के प्रमुख के तौर पर काम किया होकर, उन्हें तीन बार ‘इस्रायल सिक्युरिटी ऍवॉर्ड’ से गौरवांकित किया गया है। सन २०११ में रक्षा विभाग से निवृत्त होने से पहले, एशेद के नेतृत्व में इस्रायल द्वारा तक़रीबन २० उपग्रह अंतरिक्ष में भेजे गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.