‘पुलवामा’ की स्वीकृति देनेवाले पाकिस्तान पर सख्त प्रतिबंध लगाएं – यूरोपियन सांसद की माँग

ब्रुसेल्स – भारत के ४० सैनिकों की हत्या करनेवाला ‘पुलवामा’ का हमला इम्रान खान की सरकार ने ही करवाया था, यह बात पाकिस्तान की संसद में ही एक मंत्री ने कबूल की थी। इस पर यूरोपियन संसद ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। आतंकी हमले कर रहे पाकिस्तान के खिलाफ सख्त प्रतिबंध लगाएं और पुलवामा के हमले में पाकिस्तान के समावेश की गहराई से जाँच करें, यह आवाहन यूरोपियन सांसद ने किया है।

Parliament-EUपाकिस्तान के मंत्री फवाद हुसेन चौधरी ने पाकिस्तान की संसद में सीना तानकर पुलवामा में हुए किए हमले की स्पष्ट कबूली दी थी। हमने भारत के घर में घुसकर हमला किया, यह बयान फवाद ने करने से इम्रान की सरकार बड़ी मुश्‍किलों में फंसी है। भारतीय माध्यमों ने फवाद का यह कबूलनामा काफी उठाया और पाकिस्तान एक आतंकी देश होने का जोरदार आरोप किया था। यूरोपियन सांसद थिअरी मारियानी, ज्युली लेशांते, वर्जिनी यारोन और फ्रान्स यामेत इन चार सांसदों ने यूरोपियन समिती की अध्यक्षा उर्सुला लेएन को दिए खत में पाकिस्तान को फटकार लगाई है।

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पाकिस्तान की सरकार के समावेश पर यूरोपियन समिती कड़ी आलोचना करे, साथ ही इस कायराना हमले के लिए ज़िम्मेदार सभी पर यूरोपियन महासंघ फौरन प्रतिबंध घोषित करे, यह माँग इस खत में की गई है। इसके अलावा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इम्रान खान ने छह महीने पहले पाकिस्तान की संसद में ही आतंकी अल कायदा संगठन के प्रमुख ओसामा बिन लादेन को शहीद घोषित किया था, इस बात की भी इन चार यूरोपियन सांसदों ने याद दिलाई है। इसी सरकार के कार्यकाल में पाकिस्तान एक आतंकवाद समर्थक देश के तौर पर जाना जा रहा है, यह आरोप यूरोपियन सांसदों ने किया है।

pak-fawad-imranआम नागरिकों पर इस तरह से आतंकी हमले हो रहे हैं और ऐसे में यूरोपिय महासंघ ने शांत बैठना उचित नहीं है। आतंकी हमलों की स्वीकृति देनेवालों पर सख्त कार्रवाई होनी ही चाहिए। साथ ही यूरोप में हुए आतंकी हमलों में भी पाकिस्तान का समावेश था या नहीं, इसकी जाँच हो, यह सुझाव भी इन सदस्यों ने दिया है। पाकिस्तान के मंत्री की स्पष्ट कबूली की गूंज अगले दिनों में अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी सुनाई देगी, यह ड़र पाकिस्तानी माध्यम और विश्‍लेषक व्यक्त कर रहे हैं। भारत ‘एफएटीएफ’, संयुक्त राष्ट्रसंघ में इस कबूलनामे का इस्तेमाल करके पाकिस्तान को ‘ब्लैक लिस्ट’ करवाएगा, पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएगा, यह चिंता पाकिस्तानी विश्‍लेषक व्यक्त कर रहे हैं।

पाकिस्तानी विश्‍लेषक और पत्रकारों की यह चिंता सच्चाई में उतरना शुरू होने के संकेत यूरोपियन सांसदों ने अपनाई आक्रामक भूमिका से प्राप्त हो रहे हैं। भारत में आतंकी हमला करने पर हुए आरोप ठुकराकर इन हमलों की ज़िम्मेदारी ठुकराने की तकनीक पाकिस्तान की आज तक की सभी सरकारों ने अपनाई थी। इम्रान खान के मंत्री ने अपने ही देश की वीरता का बढ़प्पन दिखाने के जोश में पुलवामा में किए गए कायराना हमले की स्वीकृति दी, इसकी वजह से विश्‍वभर में पाकिस्तान की अवहेलना हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.