आठ साल में देश की व्यापारी निर्यात ट्रिलियन डॉलर्स पर जा सकती है – ‘सीआईआई’ की रिपोर्ट

नई दिल्ली – 31 मार्च 2022 को खत्म होनेवाले इस वित्तीय वर्ष में देश 400 अरब डॉलर्स की व्यापारी निर्यात का पड़ाव पार करेगा, ऐसा विश्वास केंद्रीय व्यापारमंत्री पियूष गोयल ने ज़ाहिर किया था। लेकिन भारत अगले आठ सालों में एक हज़ार अरब डॉलर्स यानी एक ट्रिलियन डॉलर्स की निर्यात का लक्ष्य हासिल कर सकता है, ऐसा विश्‍वास ‘कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री-सीआईआई’ के अध्यक्ष टी. व्ही. नरेंद्रन ने व्यक्त किया। लेकिन इसके लिए व्यापक नीति अपनाकर आक्रमक मुहिम हाथ में लेने की जरूरत है, ऐसा सीआईआई के अध्यक्ष ने जताया।

CII-TV-Narendran‘सीआईआई’ ने रविवार को ‘अचिव्हिंग वन ट्रिलियन डॉलर्स इन मर्चंडाईझ् एक्सपोर्टस्: अ रोडमॅप’ नामक रिपोर्ट प्रकाशित की। इसमें देश के निर्यात बढ़ाने के लिए उत्पादन और मार्केट इनकी विस्तृत जानकारी दी गई है। उसी के साथ, एक ट्रिलियन डॉलर्स निर्यात का लक्ष्य हासिल करने के लिए रणनीतिक स्तर पर फैसले और उनपर अमल करना, इस पर भी इस रिपोर्ट में गौर फरमाया गया है। जागतिक उत्पादन की चैन में मूल्यवर्धन करने की क्षमता प्राप्त करके भारत को चाहिये कि वह अपने आप को इस प्रक्रिया के साथ जोड़ लें। साथ ही, अहम क्षेत्रों में ठेंठ विदेशी निवेश आकर्षित करना यह समय का तकाजा बन गया है, ऐसा भी इस रिपोर्ट में सूचित किया गया है।

भारत के निर्यात के लिए बेहतरीन मार्केट साबित होनेवाले 41 देशों की सूची ही सीआईआई की इस रिपोर्ट में दी गई है। साथ ही, भारत की निर्यात भारी मात्रा में बढ़ाने के लिए 14 उत्पादों पर लक्ष्य केंद्रित करना होगा, ऐसा भी सीआईआई की यह रिपोर्ट बताती है। इन 14 उत्पादों में गाड़ियाँ, इलेक्ट्रिकल मशीनरी और उपकरण, केमिकल उत्पादन, फार्मास्युटिकल, प्लास्टिक और टेक्साईल तथा मशीन्स इन जैसे उत्पादों का समावेश है। उसी के साथ, निर्यात को बढ़ावा देने के लिए भारत अन्तर्राष्ट्रीय दर्ज़े की मार्केटिंग एजेंसी को नियुक्त करें, ऐसी सलाह भी सीआईआई ने दी।

फिलहाल भारत लगभग 20 देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर चर्चा कर रहा है। इस प्रक्रिया को तेज़ी से पूरी करने की जरूरत है। अगर वैसा हुआ तो भारत की निर्यात अधिक सुलभ होगी। इन मुक्त व्यापारी समझौतों के साथ अगर निवेश समझौते भी जोड़े गए, तो वह अधिक श्रेयस्कर बात साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.