भारत ‘सिंधु जल संधि’ का उल्लंघन नहीं कर सकता – पाकिस्तानी मंत्री का दावा

इस्लामाबाद – भारत और पाकिस्तान के बीच हुए ‘सिंधू जल संधि’ का भारत एकतरफा उल्लंघन नहीं कर सकता, ऐसा दावा पाकिस्तान ने किया है। पाकिस्तान के मौसम के बदलाव से संबंधित विभाग की मंत्री शेरी रहमान ने भारत को यह चेतावनी दी। साथ ही भारत ने इस संधि में बदलाव करने का दिया प्रस्ताव स्पष्ट ना होने का बयान भी शेरी रहमान ने किया। लेकिन, पाकिस्तानी संसद में इस मुद्दे पर हुई चर्चा के दौरान बोलते हुए रहमान ने सिंधु जल संधि में पाकिस्तान के हिस्से काफी ज्यादा पानी प्राप्त होने की बात अप्रत्यक्ष पद्धती से स्वीकार की।

भारत ने २५ जनवरी के दिन पाकिस्तान को सिंधु जल संधि को लेकर नोटिस थमायी थी। इस समझौते पर फिर से सोच विचार करने की ज़रूरत भारत ने पाकिस्तान के सामने व्यक्त की थी। यह संधि कुल छह दशक पहले हुई थी और इसमें समय के अनुसार बदलाव करने की ज़रूरत होने का बयान भारत ने किया था। लेकिन, इस मुद्दे पर बार बार चर्चा करने की मांग कनरे के बावजूद जवाब देने के लिए पाकिस्तान तैयार नहीं हैं। इस वजह से हम इस पर एकतरफा निर्णय कर सकते हैं, ऐसी चेतावनी भारत ने दी थी।

सिंधु जल संधि को लेकर भारत ने जताई चिंता पर विचार करने के लिए हम तैयार हैं, ऐसे दावे पाकिस्तान ने किए थे। मौसम के बदलाव से संबंधित विभाग की मंत्री शेरी रहमान ने पाकिस्तान की संसद में इस पर निवेदन किया। इस दौरान बोलते हुई यह कहा कि, वर्णित समझौते को लेकर भारत ने गंभीर चेतावनी दी है। इसके अलावा दोनों देशों के बीच हुए युद्ध के दौरान भी यह संधि कायम रही थी, इसपर रेहमान ने ध्यान आकर्षित किया। लेकिन, मौजूदा समय में भारत की भूमिका बदल रही हैं, यह दर्ज़ करके रेहमान ने यह कहा कि, इस संधि में भारत एकतरफा बदल नहीं कर सकता और यह बदलाव करने के लिए पाकिस्तान का विचार करना ही होगा।

भारत की पाकिस्तान संबंधित नीत में आक्रामक बदलाव हुए हैं और पाकिस्तान के मौजूदा हालात ही इसके लिए ज़िम्मेदार होने का दावा कुछ सांसदों ने किया था। पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता फैली हैं और राजनीतिक दलों में सहमति भी नहीं बची है। इसका लाभ उठाने की तैयारी भारत ने की हैं। इसी कारण से पाकिस्तान ने भारत की गतिविधियों को अधिक गंभीरता से देखना आवश्यक है, ऐसा इन सांसदों ने सिंधु जल संधि से संबंधित हुई चर्चा के दौरान कहा। 

मराठी

Leave a Reply

Your email address will not be published.