देश ४०० अरब डॉलर्स निर्यात का लक्ष्य प्राप्त करेगा – केंद्रीय व्यापारमंत्री पियुष गोयल

नई दिल्ली – देश ४०० अरब डॉलर्स निर्यात का लक्ष्य पाने के करीब पहुँच रहा है, यह कहकर केंद्रीय व्यापारमंत्री पियुष गोयल ने इस पर संतोष व्यक्त किया। पिछले नौं महीनों के दौरान देश का निर्यात ३०० अरब डॉलर्स तक पहुँचा है। दिसंबर में भरत के निर्यात में भारी ३७ प्रतिशत बढ़ोतरी होने की जानकारी व्यापारमंत्री ने साझा की। इसके साथ ही र्इंधन और सोने की माँग में बढ़ोतरी होने से आयात भी बढ़ा है और इससे आयात-निर्यात में फरक भी बढ़ने की बात सामने आयी है।

४०० अरब डॉलर्स निर्यातपिछले वर्ष की तुलना में २०२१ के दिसंबर में निर्यात में ३७ प्रतिशत बढ़ोतरी हुई। दिसंबर का निर्यात कुल ३७ अरब डॉलर्स हुआ और यह एक महीने में किए गए निर्यात का नया रेकॉर्ड है। इससे देश की अर्थव्यवस्था सामान्य होने के संकेत प्राप्त हो रहे हैं। इसके साथ ही यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अपनाई नीति को प्राप्त रिस्पान्स होने का दावा व्यापारमंत्री ने किया। इंजिनियरिंग, वस्त्रोद्योग और रसायन के उद्योगों का बेहतर प्रदर्शन ही इस बढ़ते निर्यात से सामने आ रहा है, ऐसा व्यापारमंत्री ने कहा।

भारत का व्यापारी निर्यात इस वर्ष ४०० अरब डॉलर्स का लक्ष्य प्राप्त करेगा, यह दावा गोयल ने इस दौरान किया। कोरोना की महामारी ने विश्‍व के प्रगत देशों की अर्थव्यवस्थाओं पर भी असर किया है। ऐसी स्थिति में भारतीय अर्थव्यवस्था बेहतर प्रदर्शन कर रही है, इस ओर व्यापारमंत्री ने ध्यान आकर्षित किया। इसी बीच निर्यात में बढ़ोतरी होने के साथ ही देश का आयात भी बढ़ रहा है। कोरोना की महामारी के कारण कम हुई र्इंधन की माँग दिसंबर में काफी बढ़ी थी। इससे आयात और निर्यात में फरक बढ़ने की बात देखी गई है। इसके अलावा सोने की माँग में भी बढ़ोतरी देखी गई है। इससे आयात और निर्यात में काफी फरक बनता दिखाई दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.