रशिया-युक्रेन युद्ध की पृष्ठभूमि पर ब्रिटेन और अमरीका में महँगाई भड़की

लंडन/वॉशिंग्टन – युक्रेन युद्ध के मुद्दे पर रशियन अर्थव्यवस्था की नींव हिला देनेवाले प्रतिबंध लगाने की भाषा करनेवाले पश्चिमी देशों में महँगाई ज़बरदस्त भड़की होने की बात सामने आ रही है। युक्रेन के मुद्दे पर रशिया को लक्ष्य करने में अग्रसर होनेवाले अमरीका और ब्रिटेन में महँगाई निर्देशकों ने नई ऊंचाई को छू लिया है। अगले कुछ महीनों में वह और भी बढ़ने के संकेत भी दिए गए हैं। इस कारण, रशिया पर लगाए गए प्रतिबंधों के सर्वाधिक परिणाम पश्चिमी देशों की जनता को ही भुगतने पड़ रहे हैं, यह बात सामने आई है।

रशिया-युक्रेन युद्ध की पृष्ठभूमि पर ब्रिटेन और अमरीका में महँगाई भड़कीब्रिटेन में महँगाई निर्देशांक 6.2 प्रतिशत के पार दर्ज़ हुआ है। यह पिछले 30 सालों का उच्चतम स्तर साबित हुआ है। ब्रिटेन में अनाज, फल, ईंधन समेत अधिकांश जीवनावश्यक उत्पादों के दामों में बड़ी वृद्धि हुई है। पिछले 3 महीनों में महँगाई बहुत ही तेज़ी से बढ़ रही होकर, महज़ बिजली के बिलों में ही पूरे 50 प्रतिशत बढ़ोतरी होने के कारण, जनता शिकायत का सूर अलापने लगी है। ब्रिटेन में ईंधन के दामों ने भी उच्चतम स्तर को छू लिया है और उसका परिणाम सभी क्षेत्रों में दिखाई दे रहा है। सरकार महँगाई रोकने के लिए उचित कदम नहीं उठा रही है, ऐसी नाराज़गी की भावना जनता में तीव्र होने का दावा माध्यमों द्वारा किया जा रहा है।

रशिया-युक्रेन युद्ध की पृष्ठभूमि पर ब्रिटेन और अमरीका में महँगाई भड़कीयह बढ़ोतरी आनेवाले समय में 10 प्रतिशत के पार जा सकती है, ऐसा अनुमान मध्यवर्ती बैंक होनेवाले ‘बैंक ऑफ इंग्लैंड’ ने जताया है। महँगाई रोकने के लिए हालांकि बैंक ने ब्याज दर बढ़ाने की उपाययोजना की है, फिर भी उससे महँगाई में कुछ भी बदलाव नहीं हुआ है। ब्रिटेन के वित्त मंत्री रिषी सुनाक ने भी, युक्रेन के युद्ध से ब्रिटेन में दैनंदिन ज़रूरतों के लिए आवश्यक खर्च बढ़ा होने की कबूली दी है। ‘ऑफिस ऑफ बजेट रिस्पॉन्सिबिलिटी’ इस यंत्रणा ने भी अपनी रिपोर्ट में, युक्रेन की परिस्थिति के कारण महँगाई बढ़ रही है, यह बात नमूद की है।

ब्रिटेन के बाद अमरीका में भी महँगाई ने नया रिकॉर्ड दर्ज़ करने की शुरुआत की है। रशिया-युक्रेन युद्ध की पृष्ठभूमि पर ब्रिटेन और अमरीका में महँगाई भड़कीअमरीका में महँगाई निर्देशांक 7.9 प्रतिशत पर जा पहुँचा होकर, यह पिछले चार दशकों में सबसे बड़ी वृद्धि साबित हुई है। अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन ने बागडोर सँभालने के बाद महँगाई निर्देशांक में एक भी बार गिरावट नहीं हुई है। नवंबर 2020 से लगातार 14 महीने अमरीका में महंगाई में लगातार वृद्धि हो रही है। युक्रेन युद्ध के मुद्दे पर, रशिया पर प्रतिबंध लगाकर अपनी ही पीठ थपथपानेवाले राष्ट्राध्यक्ष बायडेन ने, बढ़ती महँगाई को लेकर हम कुछ भी नहीं कर सकते, यह बात कबूल करके, उसका सारा ठीकरा रशिया पर फोड़ा है।

अमरीका और ब्रिटेन समेत अन्य अग्रसर युरोपीय देशों में भी महँगाई भड़कने की शुरुआत हुई होकर, उसका परिणाम आर्थिक मंदी में हो सकता है, ऐसा अर्थ विशेषज्ञ तथा विश्लेषक जता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.