ईरान से पहला युद्ध लड़ने के लिए इस्रायल पूरी तरह से तैयार हो – इस्रायली संसद के वरिष्ठ नेता का ऐलान

फ्लोरिडा – ‘ईरान ने लेबनान की हिज़बुल्लाह को यदि इस्रायल पर रॉकेट हमले करने के आदेश दिए तो इस्रायल सीधे ईरान को ही लक्ष्य करे| लेबनान से तीसरा युद्ध करने से बचना हो तो ईरान से पहला युद्ध करने के लिए इस्रायल तैयार रहे’, यह ऐलान इस्रायल के विपक्षी दल के वरिष्ठ नेता नीर बरकत ने किया|

Iran-israel-war-readinessजेरूसलम के पूर्व महापौर बरकत इस्रायल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू की लिकूड पार्टी के वरिष्ठ सांसद हैं| हाल ही में बरकत ने अमरीका की यात्रा की थी| ‘इस्रायली-अमरिकन काऊन्सिल’ की परिषद को संबोधित करते हुए बरकत ने लेबनान की हिज़बुल्लाह, गाज़ापट्टी की हमास और इस्लामिक जिहाद जैसी ईरान से जुड़े आतंकी संगठनों को लेकर इस्रायल को अधिक आक्रमक भूमिका अपनाने की आवश्यकता बयान की है| आतंकी संगठनों का नेतृत्व करने वाले ईरान में चरमपंथी हुकूमत है और परमाणु बम का निर्माण ही इस गुट का प्रमुख उद्देश्य होने की बात बरकत ने कही|

इस्रायल लगभग ढ़ाई लाख मिसाइलों से घिरा हुआ है| ऐसी स्थिति में इन मिसाइलों के हमले करने वाले ईरान से जुड़े आतंकी गुटों को जवाब देने के बजाय इस्रायल सीधे ईरान पर ही हमले करे, ऐसा सुझाव बरकत ने दिया है| ऐसा करने से तीसरा लेबनान युद्ध टल जाएगा लेकिन, ईरान के साथ पहला युद्ध शुरू होगा| इसके लिए इस्रायल तैयारी करे, यह आवाहन भी बरकत ने किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.