ईरान ने ड्रोन अड्डों से सागरी हमले शुरू किए – इसराइल के रक्षामंत्री बेनी गांत्झ

सागरी हमलेतेल अविव – छाबहार तथा केशम द्वीप पर बनाए ड्रोन अड्डों का इस्तेमाल करके ईरान मालवाहक और इंधनवाहक जहाज़ों को लक्ष्य कर रहा है। ईरान के इन ड्रोन्स हमलों से पूरी जागतिक व्यापारी यातायात को खतरा संभव है, ऐसी चेतावनी इस्रायल के रक्षा मंत्री बेनी गांत्झ ने दी। इसके लिए सऊदी अरब के अराम्को इंधन प्लांट पर हुए ड्रोन के हमलों का उदाहरण इस्रायल के रक्षा मंत्री ने दिया।

पिछले कुछ हफ्तों में इस सागरी क्षेत्र में प्रवास करने वाले मालवाहक जहाजों पर संदिग्ध हमले बढ़े हैं। इनमें से दो बार जहाज़ों पर ड्रोन हमले हुए थे। इसके पीछे ईरान होने का आरोप इस्रायल के रक्षा मंत्री बेनी गांत्झ ने किया। ईरान ने दो खुफिया स्थानों से ये ड्रोन्स प्रक्षेपित किए थे। ईरान के छाबहार हवाई अड्डे पर ऐसे ड्रोन्स के लिए स्वतंत्र शेड़ तैयार की होकर, यहाँ की एयर स्ट्रिप से ड्रोन्स प्रक्षेपित किए जाते हैं, ऐसी जानकारी रक्षा मंत्री गांत्झ ने एक कार्यक्रम के दौरान दी।

सागरी हमलेवहीं, होर्मुझ की खाड़ी में होनेवाले केशम द्वीप पर ईरान ने खुफिया ड्रोन अड्डा बनाया है। यहीं से ड्रोन्स का हमला किया गया था। इस्रायल के रक्षा मंत्री ने इन दोनों स्थानों के सैटेलाइट फोटोग्राफ्स भी जारी किए हैं। इस अड्डे पर तैनात ड्रोन्स की जानकारी रक्षा मंत्री गांत्झ ने उपस्थितों को दी। साथ ही, ईरान का यह ड्रोन अड्डा केवल इस्रायल के लिए ही नहीं, बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए खतरनाक होने की चेतावनी गांत्झ ने दी।

‘हिजबुल्लाह की ताकत बढ़ाने के लिए ईरान ने सिरिया से इस्रायल की सीमा में ड्रोन भेजे थे’, ऐसा आरोप इस्रायल के रक्षा मंत्री ने किया। कुछ महीने पहले सिरिया से टीएनटी विस्फोटकों से लदा हुआ ड्रोन वेस्ट बैंक में उतरवाने की ईरान की योजना थी। वेस्ट बैंक के आतंकवादियों को शस्त्रों से सिद्ध करने की ईरान की साज़िश थी। लेकिन इस्रायली यंत्रणाओं ने ईरान की यह साज़िश नाकाम की, ऐसा गांत्झ ने कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.