अमीराती के तीनों द्वीपों का कब्ज़ा ईरान छोड़ दे – संयुक्त राष्ट्र संघ में यूएई की माँग

न्यूयॉर्क/अबू धाबी – ‘पिछले पांच दशकों से अधिक समय से अमीराती के तीन द्विपों पर कब्ज़ा करनेवाला ईरान इसका नियंत्रण छोड़ दे। ऐतिहासिक नज़रिये से और अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार इन तीनों द्वीपों पर यूएई का सार्वभौम अधिकार है। इस वजह से ईरान इन द्वीपो को यूएई को लौटा दे’, ऐसी माँग यूएई ने संयुक्त राष्ट्र संघ में की। यूएई के इस निवेदन के बावजूद ईरान इन द्वीपों के विवाद का हल चर्चा के ज़रिए निकालने के लिए पहल कर ही नहीं रहा है, ऐसी शिकायत यूएई ने की।

तीनों द्वीपों का कब्ज़ासंयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा में बोलते समय यूएई के विदेश मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय सहयोग विभाग की उपमंत्री रिम बिंत इब्राहिम अल हाशेमी ने पर्शियन खाड़ी के ‘ग्रेटर तंब’, ‘लेसर तंब’ और ‘अबू मूसा’ द्विपों का ज़िक्र किया। साल १९७१ तक इन तीनों द्वीपों पर यूएई का वैध अधिकार था, इसकी याद हाशेमी ने करायी।

२८ नवंबर १९७१ को यूएई अंग्रेज़ों से स्वतंत्र हुआ। अगले दो दिनों में ३० नवंबर को अंग्रेज़ों ने इन तीनों द्वीपों से वापसी की। इस वजह से इन द्वीपों पर यूएई का वैध अधिकार माना जाता है। ऐतिहासिक दस्तावेज़ भी तीनों द्वीप हमारी संस्कृति से जुड़े होने की बात दर्शाते हैं, यह दावा यूएई कर रहा है।

तीनों द्वीपों का कब्ज़ाइस वजह से इन तीनों द्वीपों पर यूएई का सार्वभौम अधिकार होने का बयान हाशेमी ने किया। सीधे बातचीत या अंतरराष्ट्रीय अदालत के माध्यम से इन द्वीपों पर अपना दावा साबित करने से यूएई बिल्कुल पीछे नहीं हटेगा, ऐसा हाशेमी ने राष्ट्रसंघ में अपने भाषण में कहा। इसके लिए शांति से बातचीत शुरू करने के लिए यूएई पिछले पांच दशकों से कोशिश कर रहा है। लेकिन, ईरान से रिस्पान्स नहीं मिल रहा है, इस पर हाशेमी ने ध्यान आकर्षित किया।

इसके साथ ही राष्ट्रसंघ के भाषण में हाशेमी ने येमन के हौथी विद्रोहियों ने यूएई और सौदी पर किए हमलों का ज़िक्र किया। कुछ महीने पहले हौथी विद्रोहियों ने यूएई और सौदी की राजधानी एवं ईंधन प्रकल्पों पर किए हुए हमलों की वजह से इस क्षेत्र की सुरक्षा को खतरा निर्माण हुआ था, इस ओर हाशेमी ने ध्यान आकर्षित किया। अन्य आतंकी संगठनों की तरह ही हौथी के इस आतंकवाद के खिलाफ आवाज़ उठाने की ज़रूरत है और अन्य देश भी इसमें फरक ना करें, ऐसा कहकर हाशेमी ने हौथी का समर्थन कर रहे ईरान पर निशाना साधा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.