अरब देशों में स्थित इस्रायली अड्डों पर हमलें करने की ईरान की धमकी

तेहरान – ‘अरब देशों की ज़मीन का इस्तेमाल करके इस्रायल ने यदि ईरान को लक्ष्य किया तो ईरान के रिवोल्युशनरी गार्डस् के ‘अदृश्य मिसाइल’ इन अरब देशों पर टकराएंगे’, ऐसी धमकी ईरान ने दी| पिछले रविवार को इराक के कुर्दिस्तान प्रांत में स्थित इस्रायल के खुफिया अड्डे पर किया हमला इराक के साथ अन्य अरब देशों के लिए इशारा होने की चेतावन ईरान दे रहा हैं| इसी बीच सीधे इस्रायल पर हमला करने की क्षमता रखनेवाले तीन हज़ार बैलेस्टिक मिसाइलों का भंड़ार ईरान के पास हैं| अमरीका के सेंटकॉम के प्रमुख केनिथ मैकेन्झी ने दो दिन पहले यह जानकारी साझा की थी|

पिछले रविवार को इराक के कुर्दिस्तान प्रांत की राजधानी इरबिल पर कम से कम १२ मिसाइल टकराए थे| वहां पर स्थित अमरिकी उच्चायुक्तालय और करीबी इलाके में इन मिसाइलों के हमलें हुए| इन हमलों में जान का नुकसान नहीं हुआ| लेकिन, उच्चायुक्तालय का क्षेत्र एवं कुछ इमारतों का बड़ा नुकसान हुआ| ईरान के रिवोल्युशनरी गार्डस् ने वेबसाईट के ज़रिये इन हमलों की ज़िम्मेदारी स्वीकारी| साथ ही इरबिल में मौजूद इस्रायल के खुफिया अड्डे पर यह हमलें करने का ऐलान भी रिवोल्युशनरी गार्डस् ने किया|

इस्रायल की गुप्तचर यंत्रणा ‘मोसाद’ सीरिया में ईरान से जुड़े गुटों के ठिकानों पर हमलें करने के लिए इस अड्डे का इश्तेमाल कर रही हैं, यह आरोप ‘रिवोल्युशनरी गार्डस्’ ने लगाया हैं| ईरान के केमरानशहा क्षेत्र में हुए ड्रोन हमले के दौरान भी इराक के ही अड्डे का इस्तेमाल होने का दावा ईरान के नेता और सैन्य अधिकारी कर रहे हैं| ईरान के रिवोवल्युशनरी गार्डस् के प्रवक्ता ब्रिगेडिअर जनरल रामेझान शरीफ ने इस मामले को लेकर कुर्दिस्तान प्रांत को धमकाया भी है|

‘ईरान की सुरक्षा के लिए चुनौति दे रहें इस्रायल ने इराक में फिर से ड़ेरा जमाया और इसपर इराकी अफ़सरों ने कार्रवाई नहीं की तो वह ईरान के लिए रेड लाईन होगी| ऐसें ठिकानों को नष्ट करना ईरान का अधिकार हैं और ईरान ऐसा करते हुए जरा भी हिचकिचाएगा नहीं’, यह इशारा ब्रिगेडिअर जनरल शरीफ ने दिया|

इसी बीच ईरान के रिवोल्युशनरी गार्डस् के कमांडर मोहम्मद तेहरानी मोघादम ने इस मामले में अरब देशों को ही धमकाया| ‘अरब देश अपनी ज़मीन पर इस्रायल के ठिकानों का निर्माण करने ना दे| ऐसा हुआ तो अरब देशों में बननेवाले ऐंसे ठिकानों पर रिवोल्युशनरी गार्डस् के मिसाइल टकराएँगे’, यह इशारा मोघादम ने दिया| साथ ही इराक में तैनात अमरीका की सेना को भी पीछे हटने की धमकी दी गई हैं|

कुछ दिन पहले इस्रायल ने सीरिया में किए हवाई हमले में ईरान के रिवोल्युशनरी गार्डस् के दो कमांडर मारे गए थे| इसके बाद प्रत्युत्तर के तौर पर ईरान ने इराक में स्थित इस्रायली ठिकाने को लक्ष्य किया, ऐसा बयान रिवोल्युशनरी गार्डस् ने किया था| लेकिन, पिछले महीनें इस्रायल ने ईरान के प्रमुख ड्रोन निर्माण केंद्र पर हमलें किए थे| इससे आगबबुला हुए ईरान ने इराक में हमलें किए, यह दावा इस्रायल के सैन्य विश्‍लेषक कर रहे हैं|

इसी बीच, इराक के इरबिल में इस्रायली गुप्तचर यंत्रणा मोसाद का खुफिया अड्डा होने का आरोप ईरान ने पहले भी किया था| इस्रायल ने इसपर बयान नहीं किया हैं| लेकिन, इन हमलों के बाद इस्रायल और ईरान के बीच जारी छुपा संघर्ष अब स्पष्ट तौर पर विश्‍व के सामने आया हैं, यह दावा अमरीका के प्रमुख अखबार ने किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.