अमरीका से गारंटी मिलेगी, तो ही ईरान परमाणु समझौते पर चर्चा करेगा – ईरान के विदेश मंत्रालय की घोषणा

Iran-US-nuclear-dealतेहरान – ईरान पर थोपे हुए सब प्रतिबंध हटाए जायें, अपनी गलती मान्य करें और इसके बाद परमाणु समझौते से पीछे ना हटने की गारंटी अमरीका दे दें। अगर ऐसा होगा, तो ही ईरान वियना में परमाणु समझौते पर चल रही चर्चा में सहभागी होगा, ऐसी शर्तें ईरान ने रखी हैं।

अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन ने बागडोर संभालने के बाद ईरान के साथ परमाणु समझौता पुनर्जीवित करने के लिए गतिविधियाँ शुरू की हैं। जून महीने तक वियना में अमरीका, युरोपीय महासंघ और ईरान के प्रतिनिधियों के बीच परमाणु समझौते पर चर्चा शुरू थी। लेकिन राष्ट्राध्यक्ष इब्राहिम रईसी की सरकार ईरान की सत्ता में आने के बाद यह चर्चा स्थगित हुई है।

साथ ही, इस दौर में ईरान के परमाणु कार्यक्रम की रफ्तार खतरनाक तरीके से बढ़ी होने का आरोप इस्रायल कर रहा है। परमाणु समझौते में सहभागी होने से टालमटोल करके ईरान अपना परमाणु कार्यक्रम चला रहा है। अगर समय पर ही नहीं रोका, तो ईरान परमाणु बम निर्माण के लिए आवश्यक सामग्री हासिल करेगा, ऐसी चेतावनी इस्रायल ने दी थी।

Iran-US-nuclear-deal-01इस्रायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने राष्ट्राध्यक्ष बायडेन से भेंट करके ईरान के संदर्भ में ‘प्लॅन बी’ का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया था। साथ ही, इस्रायल के नेता और लष्करी अधिकारियों ने, ईरान के न्यूक्लियर प्लांट्स पर हवाई हमले करने के संकेत दिए थे। उसके लिए हवाई हमले का बड़ा अभ्यास भी इस्रायल ने शुरू किया था।

उसके बाद अमरीका के वरिष्ठ अधिकारी ने, ईरान के लिए अवसर की खिड़की कायम स्वरूपी खुली नहीं रहेगी, ऐसा संदेश दिया। ईरान ने भी, वियना में चल रही चर्चा में 29 नवंबर को सहभागी होने का ऐलान किया। इससे अमरीका, युरोपीय महासंघ और ईरान के बीच स्थगित चर्चा नए से शुरू होगी, ऐसा दावा किया जाता है।

ऐसी परिस्थिति में, सोमवार को इरान के विदेश मंत्रालय ने अमरीका के सामने शर्तें रखीं। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खातिबझादेह ने अमरीका से गारंटी मांगी है। वियना की चर्चा में ईरान सहभागी हों ऐसा अगर लगता है, तो अमरीका अपनी शर्तें पूरी तरह मान्य करें, ऐसी चेतावनी ही खातिबझादेह ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.