अमरीका से प्राप्त होने वाली फिरौती ईरान मिसाइल कार्यक्रम पर खर्च करेगा – अमरिकी विश्लेषकों की चेतावनी

वॉशिंग्टन – पांच अमरिकी बंधकों की रिहाई के लिए बायडेन प्रशासन ने ईरान के साथ छह अरब डॉलर की डील की है। दक्षिण कोरिया के ज़रिये यह राशि प्रदान होगी और इस फिरौती का इस्तेमाल देश में मानवीय योजनाओं के लिए करने की सूचना ईरान को दी गई है। लेकिन, अमरीका से प्राप्त हो वाली इस फिरौती का इस्तेमाल ईरान अपने विवादित और खतरनाक मिसाइल निर्माण के कार्यक्रम पर खर्च करेगा, ऐसी चेतावनी अमरिकी-ईरानी विश्लेषक ने दी है। इसी बीच ईरान को लेकर अमरीका ने नई भूमिका स्वीकारने की आवश्यकता होने का बयान डेमोक्रैटिक पार्टी के बायडेन समर्थकों ने किया है।

अमरीका से प्राप्त होने वाली फिरौती ईरान मिसाइल कार्यक्रम पर खर्च करेगा - अमरिकी विश्लेषकों की चेतावनीअमरीका के राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन ने ईरान के साथ नई डील की है। इसके अनुसार ईरान के कब्ज़े से पांच अमरिकी नागरिकों को रिहा करने के लिए पांच अरब डॉलर दिए जा रहे हैं। साथ ही अमरीका में कैद पांच ईरानी नागरिकों को भी मुक्त किया जा रहा है। अमरीका की सुरक्षा के लिए खतरा बने इन पांच लोगों को ईरान को सौंपने की बायडेन प्रशासन ने की हुई इस डील की अमरीका में बड़ी जमकर आलोचना हुई थी। लेकिन, इसके बावजूद बायडेन प्रशासन ईरान के साथ खुफिया डील आगे बढ़ाने पर कायम है।अमरीका से प्राप्त होने वाली फिरौती ईरान मिसाइल कार्यक्रम पर खर्च करेगा - अमरिकी विश्लेषकों की चेतावनी

लेकिन, बायडेन प्रशासन की उम्मीद के अनुसार ईरान की हुकूमत इस प्राप्त फिरौती का इस्तेमाल मानवीय योजनाओं पर नहीं करेगी, ऐसी चेतावनी ‘नॉर्मन रौल’ नामक अमरिकी विश्लेषक ने की है। ईरान इस फिलौती का इस्तेमाल मिसाइल निर्माण, आतंकी संगठन एवं आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए कर सकता हैं, ऐसा इशारा नॉर्मन ने दिया। इससे पहले रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं ने भी ईरान के इरादों पर ऐसा ही शक किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.