सीरिया, इराक संघर्ष पर अमरीका, रशिया और तुर्की के अधिकारियों में चर्चा

अंताल्या, दि. ७ : आतंकवादविरोधी संघर्ष के लिए आंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रशिया और अमरीका एकसाथ आ रहे हैं, यह फिर एक बार स्पष्ट हुआ| सीरिया एवं इराक में ‘आयएस’ के खिलाफ चल रहे संघर्ष पर बातचीत करने के लिए तुर्की ने आयोजित की हुई बैठक में रशिया और अमरीका के रक्षादलप्रमुख शामिल हुए थे| पिछले महीने भर में, रशिया और अमरीका के रक्षादलप्रमुखों में हुई यह दूसरी चर्चा है|

रशिया और तुर्कीतुर्की के रक्षादलप्रमुख जनरल ‘हुलूसी अकर’ की अध्यक्षता में, तुर्की के अंताल्या शहर में इस सैनिकी बैठक का आयोजन किया गया था| वहीं, मंगलवार को दिनभर चली इस बैठक में, रशिया के रक्षादलप्रमुख जनरल ‘वॅलेरी गेरासिमोव्ह’ तथा अमरीका के रक्षादलप्रमुख जनरल ‘जोसेफ डनफोर्ड’ उपस्थित थे| तुर्की की सेना द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, इस बैठक में सीरिया और इराक में चल रहे आतंकवादविरोधी संघर्ष पर बातचीत की गई, ऐसा जनरल अकर ने कहा| लेकिन इस विषय पर अधिक जानकारी देना तुर्की के रक्षादलप्रमुख ने टाल दिया|

इस बैठक के बहाने, तुर्की ने कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं| इनमें सीरिया के ‘मनबीज’ के संघर्ष में, रशिया और अमरीका की सहायता के बगैर तुर्की हमले नहीं करेगा, ऐसा तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली ने स्पष्ट किया| साथ ही, अलेप्पो और अल-बाब इन दो ठिकानों पर कब्ज़ा कर लेने के बाद ‘रक्का’ के संघर्ष में रशिया और अमरीका से सहयोग अपेक्षित है, ऐसी माँग तुर्की के प्रधानमंत्री ने की|

सीरिया में चल रहे आतंकवादविरोधी संघर्ष को लेकर रशिया, अमरीका और तुर्की में अभी भी काफी मतभेद हैं| तीनों देशों ने हालाँकि ‘आयएस’ के खिलाफ संघर्ष शुरू किया है, मग़र फिर भी कुछ मुद्दों पर इन देशों ने अलग नीतियाँ अपनायी हैं| सीरिया और अमरीका, सीरिया में चल रहे ‘आयएस’विरोधी संघर्ष में कुर्द विद्रोहियों का साथ ना लें, ऐसा आवाहन तुर्की कर रहा है| वहीं, अमरीका का समर्थन मिल रहें विद्रोहियों की जानकारी अमरीका उजागर करे, ऐसी माँग रशिया कर रहा है| इस पृष्ठभूमि पर, इन तीनों देशों की सैनिकी बैठक महत्त्वपूर्ण मानी जाती है|

सीरिया, इराक में चल रहे आतंकवादविरोधी संघर्ष की पृष्ठभूमि पर, तीनों देशों में पहली ही बार ऐसी बैठक संपन्न हुई| वहीं, रशिया और अमरीका के रक्षादलप्रमुख महीने में दूसरी बार मिल रहे हैं| दो हफ्ते पहले जनरल गेरासिमोव्ह और जनरल डनफोर्ड के बीच अस्ताना में पहली बैठक हुई थी| इस बैठक में आतंकवादविरोधी संघर्ष में सहयोग बढ़ाने की बात दोनों रक्षादलप्रमुखों ने स्पष्ट की थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.