परभणी से ‘आयएस’ का एक और संदिग्ध गिरफ़्तार

कोची, दि. २४ (पीटीआय) – इतवार के दिन महाराष्ट्र ‘एटीएस’ ने परभणी से शहीद खान नामक ‘आयएस’ के एक और संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है| साथ ही, पिछले सप्ताह में मुंबई से गिरफ़्तार किये गये ‘आयएस’ के दोनों संदिग्धों को इतवार को जाँच के लिए केरल में कोची लाया गया है|

suspect-parbhaniकुछ ही दिन पहले केरल में से २१ लोग लापता हुए थे, यह जानकारी सामने आने के बाद वह ‘आयएस’ में शामील हो गये है, ऐसा शक जताया जा रहा है| इस पृष्ठभूमि पर दोनों की जाँच शुरू है|

इतवार के दिन परभणी से शहीद खान को गिरफ़्तार किया गया| शहीद से तक़रीबन एक किलो विस्फोटक और बाकी आक्षेपार्ह सामग्री बरामद की गयी, यह जानकारी महाराष्ट्र के ‘एटीएस’ ने दी| यह युवक सोशल मीडिया के माध्यम से ‘आयएस’ के संपर्क में था| पिछले सप्ताह मुंबई और केरल के पुलीस ने किये हुए अलग अलग अभियानों के दौरान कुरेशी और रिझवान खान को गिरफ़्तार किया गया था| कुरेशी को नई मुंबई से और रिझवान को कल्याण से हिरासत में लिया गया|

इन दोनों को आगे की जाँच के लिए कड़े बंदोबस्त में कोची लाया गया| इसके बाद केरल पुलीस दोनों की जाँच करेंगे, २५ जुलाई तक दोनों को पुलीस रिमांड में रखा गया है| पिछले कुछ दिनों से केरल में से मेरीन नामक महिला और उनका पती लापता हैं| इस संदर्भ में मेरीन के भाई ने पुलीस में शिकायत दर्ज़ की थी| ‘उनका धर्मांतरण किया गया और ‘आयएस’ में शामील होने के लिए उनपर दबाव डाला गया’ ऐसी जानकारी केरल पुलीस ने दी| इस जाँच के दौरान ही केरल पुलीस को मुंबई के ‘आयएस’ संदिग्ध कुरेशी के बारे में जानकारी प्राप्त हुई|

कुरेशी को गिरफ़्तार करने के बाद कुरेशी की जाँच में रिझवान का नाम सामने आया| शुक्रवार रात को कल्याण से रिझवान को हिरासत में लिया गया| कुरेशी और रिझवान महाराष्ट्र राज्य के युवकों को भडकाकर, विदेशी आतंकवादी संगठन में शामील होने के लिए उनपर दबाव डाल रहे थे, यह जाँच में से सामने आया है|

इस दौरान, कुछ ही दिन पहले हैदराबाद से ‘आयएस’ के कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था| ये युवक भारत में बडा आतंकी हमला करने के कोशिश में थे| लेकिन रक्षादलों की सचेतता की वजह से ये कोशिशें नाकाम हुई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.