ईरान की गैस पाइपलाइन में इस्रायल ने विस्फोट करवाए – अमेरिकी अखबार का दावा

वॉशिंग्टन/तेहरान – ईरान की गैस पाइपलाइन में दो दिन पहले हुए दोहरे विस्फोट के पीछे इस्रायल का हाथ होने का दावा अमेरिका के प्रमुख अखबार ने किया है। ईरान के ईंधन मंत्री ने भी इन विस्फोट के लिए इस्रायल ज़िम्मेदार होने का आरोप लगाया। लेकिन, यह विस्फोट सीर्फ प्रतिकात्मक था और इस्रायल ने इन विस्फोट के ज़रिये ईरान को चेतावनी दी है, ऐसा पश्चिमी अधिकारियों का कहना हैं। इस्रायल के हितसंबंधों को खतरा निर्माण करने की कोशिश की तो शत्रु को भारी नुकसान पहुंचाया जाएगा, यही संदेश इस्रायल ने इन विस्फोट से पहुंचाया है, ऐसा संबंधित अधिकारियों ने कहा।

ईरान की गैस पाइपलाइन में इस्रायल ने विस्फोट करवाए - अमेरिकी अखबार का दावाइससे पहले ईरान के परमाणु प्रकल्प, सैन्य ठिकाने, हथियार के कारखाने एवं ईंधन प्रकल्पों में संदिग्ध विस्फोट हुए थे। तब भी ईरान ने इस्रायल को ही ज़िम्मेदार बताया था। इनमें से नातांज परमाणु प्रकल्प में हुए विस्फोट और स्टक्सनेट वायरस का हमला होने की वजह से ईरान का परमाणु कार्यक्रम पीछड़ गया था। वहीं, परमाणु कार्यक्रम से संबंधित बड़े वैज्ञानिकों की ईरान में दिन दहाड़े हत्या हुई थी। इस्रायल की गुप्तचर यंत्रणा मोसाद ने हमारे वैज्ञानिकों की हत्या की है, ऐसा आरोप ईरान ने लगाया था। लेकिन, बुधवार को गैस पाईपलाइन में हुए दोहरे धमाके ईरान को सबसे बड़ा झटका देने वाले साबित होने का दावा किया जा रहा है।

इन विस्फोटों की वजह से ईरान के तीन प्रमुख प्रांतों की गैस सप्लाई बाधित हुई थी। इसपर निर्भर उद्योग, कंपनियां, कारखाने और लाखों की संख्या में जनता को भी नुकसान भुगतना पड़ा था। ईरान की गैस पाइपलाइन में इस्रायल ने विस्फोट करवाए - अमेरिकी अखबार का दावागैस पाइपलाईन में हुए विस्फोट यानी हमारे देश की बुनियादी सुविधाओं पर किया हमला है, ऐसी आलोचना ईरान ने की थी। शत्रु देश ने ईरान की घेराबंदी करने की योजना बनाई है, ऐसा आरोप ईरान के ईंधन मंत्री जावेद ओवजी ने इस दौरान लगाया था। ईरान के ईंधन मंत्री ने स्पष्ट ज़िक्र नहीं किया हो, फिर भी वह इन विस्फोट के पीछे इस्रायल होने के संकेत दे रहे थे।

ईरान के रिवोल्युशनरी गार्डस्‌‍ का वरिष्ठ अधिकारी एवं दो पश्चिमी सेना अधिकारियों ने भी ना गुप्त रखने की शर्त पर ईरान की गैस पाइपलाईन में हुए विस्फोट के लिए इस्रायल ही ज़िम्मेदार होने का आरोप लगाया। अमेरिका के न्यूयॉर्क टाईम्स से बात करते हुए इन तीनों ने यह जानकारी साझा की। इससे पहले ईरान के विभिन्न संवेदनशील ठिकानों पर हुए हमलों पर गौर करें तो इसके पीछे इस्रायल होने का बयान इन अधिकारियों ने किया है। लेकिन यह हमला इस्रायल-ईरान के आम शैडो वॉर का हिस्सा न होने की चेतावनी इन अधिकारियों ने दी।

ईरान की गैस पाइपलाइन में इस्रायल ने विस्फोट करवाए - अमेरिकी अखबार का दावाईरान की बुनियादी सुविधाओं को प्रभावित करने वाले यह विस्फोट यानी इस्रायल ने ईरान को दिया इशारा होने का दावा इन अधिकारियों ने किया। हमास, हिजबुल्लाह, हौथी और सीरिया-इराक में स्थित आतंकवादी संगठनों का ईरान ने इस्रायल के खिलाफ इस्तेमाल करना शुरू किया है। इन इस्रायल विरोधी गतिविधियों के का समर्थन कर रहे ईरान को इस्रायल ने इन हमलों से कड़ी चेतावनी दी है, ऐसा इन अधिकारियों का कहना है। ईरान से जुड़े आतंकवादियों ने इस्रायल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो गाजा युद्ध का दायरा अधिक बढ़ेगा, ऐसे संकेत इस्रायल ने दिए हैं, ऐसा वर्णित अखबार ने कहा है।

इस बीच, इन विस्फोट के कारण इस्रायल और ईरान के छुपे युद्ध की चिंगारी भड़कने की संभावना इन अधिकारियों ने जताई है। ऐसा हुआ तो इस संघर्ष में अमेरिका, पश्चिमी एवं अरब-खाड़ी के देश भी खींचे जाएंगे, ऐसा दावा किया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.