हमास के रॉकेट हमलों के  बाद इस्रायल ने गाज़ा की सीमा बंद की

जेरूसलम – गाज़ापट्टी से इस्रायल पर लगातार तीन दिन रॉकेट  हमलें हो रहे हैं| इसके प्रत्युत्तर में इस्रायल ने गाज़ा में स्थित हमास के ठिकानों को लक्ष्य किया था| लेकिन, शनिवार को इस्रायल ने गाज़ापट्टी की सीमा बंद करके हमास को झटका दिया| इस वजह से रोज़गार या वैद्यकीय इलाज़ के लिए इस्रायल में आ रहें पैलेस्टिनीयों की मुश्किल होगी| लेकिन, इस्रायल के इस निर्णय के बाद भी हमास ने इस्रायल पर हमलें बंद नहीं किए हैं| शनिवार की सुबह गाज़ा से इस्रायल पर दो रॉकेट हमलें हुए|

गाज़ापट्टी को विश्‍व से जोड़नेवाले कुल तीन अधिकृत क्रॉसिंग हैं| इनमें से सामान की यातायात करने के लिए इस्तेमाल हो रही पूर्व की कार्नी क्रॉसिंग साल २०११ से बंद की गई थी| इस वजह से गाज़ापट्टी को उत्तरी ओर से इस्रायल को जोड़नेवाली एरेज़ और दक्षिणी ओर से जोड़नेवाली रफाह यह दो ही प्रमुख पैलेस्टिनीयों के लिए उपलब्ध हैं| इनमें से रफाह क्रॉसिंग इजिप्ट ने पैलेस्टिनियों के लिए बंद की थी| ऐसें में पैलेस्टिनियों के लिए इस्रायल के एरेज़ क्रॉसिंग का ही विकल्प बचा था|

इसका इस्तेमाल करके पैलेस्टिनी रोज़गार के लिए इस्रायल में दाखिल होते हैं| साथ ही वैद्यकीय इलाज़ के लिए भी पैलेस्टिनियों ने बड़ी मात्रा में एरेज़ क्रॉसिंग का इस्तेमाल करने के मामले सामने आए थे| साथ ही गाज़ा से हुए हमलों के बाद इस्रायल ने इस एकमात्र सीमा को बंद करने का निर्णय किया| लगातार तीन दिनों से गाज़ापट्टी से हो रहें रॉकेट हमलों पर जवाब देने के लिए इस्रायल ने एरेज़ क्रॉसिंग को बंद किया|

पिछले दो दिनों से हुए रॉकेट हमलों के जवाब में इस्रायल ने गाज़ापट्टी में हवाई हमलें किए थे| लेकिन, शुक्रवार रात हुए रॉकेट हमलों पर इस्रायल ने सैन्यीकी जवाब देना टाल दिया| इसके बजाय गाज़ापट्टी को इस्रायल से जोड़नेवाली एक मात्र सीमा बंद करके इस्रायल ने पैलेस्टिनियों को मुश्किलों में धकेला हैं, यह दावा इस्रायली माध्यम कर रहे हैं| गाज़ा से इस्रायल में रोज़गार के लिए करीबन १२ हज़ार पैलेस्टिनी दाखिल होते हैं| आनेवाले दिनों में इनकी संख्या बढ़कर २० हज़ार करने का ऐलान इस्रायल ने किया था| लेकिन, गाज़ा से रॉकेट हमलें शुरू होने की वजह से पैलेस्टिनियों की ही मुश्किल होगी, ऐसा इस्रायली माध्यमों का कहना हैं|

गाज़ापट्टी की सीमा बंद करने का यह निर्णय स्थायी ना होने की बात इस्रायल की सरकार ने स्पष्ट की| स्थिति में सुधार महसूस होने पर यह सीमा फिर से यातायात के लिए खुली की जाएगी, यह इस्रायल ने स्पष्ट किया| इसपर रविवार को गौर किया जाएगा| गाज़ा की तरह इस्रायल ने गुरुवार को ही वेस्ट बैंक की सीमा बंद की थी| लेकिन, रविवार को यह सीमा फिर से खोल दी जाएगी| रविवार को ही गाज़ा की सीमा पर निर्णय किया जाएगा| लेकिन, हमास ने शुरू किए रॉकेट हमलों पर गौर करें तो इस्रायल की सरकार गाज़ा की सीमा खुली नहीं करेगी, यह दावा स्थानिय माध्यम कर रहे हैं|

इसी बीच, हमास ने इस्रायल पर जारी रॉकेट हमलें तीव्र करने की धमकी दी हैं| इस्रायल पर लगातार छह महीने रॉकेट हमलें करने की क्षमता हमारे पास हैं, यह इशारा हमास ने दिया था| इसके साथ ही वेस्ट बैंक के पैलेस्टिनी भी इस्रायल के विरोध में संघर्ष करें, ऐसा हमास ने उकसा रही हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.