हमास ने अड्डा बनाए गाजा के ‘अल-शिफा’ अस्पताल में इस्रायल की बड़ी कार्रवाई – हमास के आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी

तेल अवीव – गाजा पट्टी के सबसे बड़े ‘अल-शिफा’ के साथ चार अस्पतालों पर इस्रायल ने मंगलवार रात बड़ी कार्रवाई की। हमास के आतंकवादी इन अस्पातालों में मरिजों को ढ़ाल बनाकर छुपे होने के इस्रायल ने लगाए आरोपों को इस कार्रवाई के बाद समर्थन प्राप्त हुआ है। इस्रायली सैनिकों की इस कार्रवाई के दौरान इन अस्पतालों में सुरंग पाए गए हैं। साथ ही इस दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ भी हुई। ‘अल शिफा’ अस्पताल पर कार्रवाई होने से कुछ घंटे पहले ही अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष ने यह उम्मीद जताई थी कि, गाजा के सबसे बड़े अस्पाताल का संरक्षण हो और इस्रायल वहां पर कम तीव्रता की कार्रवाई करेगा। लेकिन, बायडेन के इस बयान को अनदेखा करके इस्रायल ने यहां बड़ी सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया है। हमास का सर्वनाश किए बिना हम रुकेंगे नहीं, यह संदेश भी इस्रायल ने इस कार्रवाई के ज़रिये फिर से दिया है।

‘यह युद्ध जीतना ही होगा। यदि इस्रायल यह युद्ध हार जाता हैं तो आतंकवादियों का अगला लक्ष्य अमेरिका और यूरोप रहेगा’, ऐसी चेतावनी इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने एक माध्यम को दिए साक्षात्कार के दौरान दी है। ‘यह युद्ध हमें इस्रायल के लिए जीतना हैं, इस युद्ध में खाड़ी की सुरक्षा के लिए और विश्व के आम नागरिकों के लिए हमें जीतना हैं, ऐसा बयान नेत्यान्याहू ने किया है। हमास ने अड्डा बनाए गाजा के ‘अल-शिफा’ अस्पताल में इस्रायल की बड़ी कार्रवाई - हमास के आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारीइस युद्ध में हम पराजित हुए तो ध्यान में रखे, अगला लक्ष्य यूरोप होगा, यह कहने के साथ ही इस्रायल के प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने यह रेखांकित किया कि, ‘हमारी जंग आपकी ही जंग’ हैं।

गाजा में मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए कुछ समय तक युद्ध विराम करने के लिए पश्चिमी देश इस्रायल पर दबाव बना रहे हैं। इस पृष्ठभूमि पर इस्रायल के प्रधानमंत्री ने यह प्रतिक्रिया दर्ज़ की थी। इसके कुछ घंटे बाद ही इस्रायल ने गाजा के अल शिफा अस्पताल पर कार्रवाई की।

इस्रायल ने मंगलवार के दिन अल शिफा अस्पताल को अपने टैंक से घेराव किया था। साथ ही महज कुछ ही घंटे बाद इस्रायल इस अस्पताल पर कार्रवाई करेगा, ऐसी संभावना जताई जा रही थी। अस्पताल को हमास ने अपना मुख्यालय बनाया हैं और इस अस्पताल के नीचे बनाए सुरंग में हमास के आतंकवादी छुपे हैं, ऐसा दावा इस्रायल ने दो हफ्ते पहले ही किया था। तभी से इस्रायल जल्द ही इस अस्पताल पर कार्रवाई करेगा, ऐसे दावे किए जा रहे थे।

मंगलवार रात इस्रायली सैनिकों ने टैंक के साथ अल-शिफा अस्पताल के इलाके में प्रवेश किया। इस दौरान इस्रायली सैनिकों को लक्ष्य करके हमास के आतंकवादियों ने गोलीबारी की। इस मुठभेड़ में हमास के पांच आतंकी मारे गए। साथ ही कुछ को हिरासत में भी लिया गया है। अस्पताल में हथियारों का बड़ा भंड़ार बरामद हुआ है। इस्रायली सैनिकों ने अल-शिफा अस्पताल में घुसकर वहां से मरीज और डॉक्टर को हटाने काम शुरू किया। साथ ही अस्पताल में बड़ा सर्च अभियान शुरू किया है। इस्रायल इस कार्रवाई का वीडियो भी बना रहा हैं। हमारी यह कार्रवाई ‘टार्गेटेड ऑपरेशन’ होने का इशारा इस्रायल ने दिया है।

इस कार्रवाई के आसार दिखाई देते ही हमास ने यह दावा किया कि, अस्पताल में कोई भी आतंकवादी नहीं हैं, सीर्फ आम नागरिक इलाज प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही इस्रायल की शुरू इस कार्रवाई के लिए हमास ने अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन को ज़िम्मेदार बताया है। हमास इस अस्पताल का इस्तेमाल अपने अड्डे के तौर पर कर रहा हैं, इस्रायल के इस दावे का अमेरिका ने समर्थन किया था। यह दावा ठुकराते समय हमास ने यह प्रतिक्रिया दर्ज़ की है।

दो हफ्ते पहले इस्रायल ने ज़मीनी कार्रवाई शुरू करने के साथ ही उत्तरी गाजा में इस्रायली सैनिकों ने कई सरकारी आस्थापनों पर कब्ज़ा किया है। इस्रायली सैनिक धीरेधीरे आगे बढ़ रहे हैं और इस बीच भूमिगत नेटवर्क भी तबाह किया जा रहा है। ‘अल-शिफा’ अस्पताल पर कार्रवाई करने से कुछ घंटे पहले ही इस्रायल के सैनिकों ने गाजा के संसद भवन पर कब्ज़ा करके वहां अपना झंड़ा लगाया। साथ ही पुलिस मुख्यालय, गुप्तचर विभाग के दफ्तर के साथ कुल सात सरकारी आस्थापनों पर कब्ज़ा पाने का वृत्त है।

चौबीस घंटे में हमास के दो सौ ठिकानों को इस्रायल ने हवाई हमलों से लक्ष्य किया है। इसमें हथियार बना रहे खुफिया कारखाने, आतंकवादियों के छुपने के ठिकान एवं हमास का नौसेना विभाग इस्तेमाल कर रहे सैन्य छावनी को भी नष्ट किया गया। लेकिन, इस बीच हमास के इस्रायल पर हो रहे हमले बंद नहीं हुए हैं। मंगलवार और बुधवार के दिन हमास ने तेल अवीव पर फिर से रॉकेट हमले किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.