अमरीका-यूक्रेन के ‘आयर्न डोम’ संबंधित सहयोग को इस्रायल का विरोध

जेरूसलम/वॉशिंग्टन – इस्रायल से खरीदी ‘आयर्न डोम’ हवाई सुरक्षा यंत्रणा यूक्रेन को देने की अमरीका की कोशिशों के विरोध में इस्रायल ने ‘नकाराधिकार’ इस्तेमाल किया है। हमारी यह हवाई सुरक्षा यंत्रणा शत्रु देश के हाथ जाएगी, यह चिंता जताकर इस्रायल ने यह भूमिका अपनाई है। लेकिन, अमरीका के वरिष्ठ सीनेट सदस्यों ने इस्रायल के इस निर्णय का विरोध करके नकाराधिकार का इस्तेमाल करने का किया यह निर्णय पीछे ले, यह मांग की है।

इस्रायल की ‘आयर्न डोम’ यंत्रणा विश्व में सबसे सफल और बड़ी सटिक हवाई सुरक्षा यंत्रणा हैं। मध्यम दूरी के मिसाइलों को लक्ष्य करने वाली इस यंत्रणा के निर्माण के लिए अमरीका ने इस्रायल को २.६ अरब डॉलर आर्थिक सहायता प्रदान की थी। इस्रायल ने अमरीका को भी यह यंत्रणा मुहैया की थी। लेकिन, बायडेन प्रशासन यह यंत्रणा यूक्रेन को प्रदान कर रही हैं।

आयर्न डोम के खरीद-बिक्री से संबंधित नकाराधिकार रखने वाले इस्रायल ने अमरीका के इस निर्णय का विरोध किया है। इस्रायल की अनुमति के बिना अमरीका यह यंत्रणा यूक्रेन को प्रदान नहीं कर सकती, यह इशारा भी दिया गया है। लेकिन, अमरिकी सांसद लिंडसे ग्रैहम और ख्रिस वैन हॉलेन ने इस्रायल के इस निर्णय की आलोचना की है। इस्रायल नकाराधिकार  इस्तेमाल करने का निर्णय रद्द करें नहीं तो अमरीका यह यंत्रणा अन्य किसी देश को बेचकर उसे यूक्रेन तक पहुंचने की राह तलाशेगी, ऐसी चेतावनी इन सांसदों ने दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.