पेलेस्टिनी के वेस्ट बैंक के नौं अवैध निर्माण को इस्रायल अधिकृत करार देगा

जेरूसलम – इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू की अध्यक्षता में रविवार की सुरक्षा बैठक में अहम निर्णय लिया गया। पैलेस्टिन के वेस्ट बैंक के नौं निर्माणकार्यों अधिकृत करने का ऐलान इस बैठक में किया गया। यहूदियों के लिए बनाए गए यह नौं निर्माणकार्य अवैध होने का आरोप पैलेस्टिनी लगा रहे हैं। अमरीका के बायडेन प्रशासन ने भी इस निर्माण का विरोध किया था। इसके बाद नेत्यान्याहू सरकार ने यह निर्णय लेने पर यह फिर से चर्चा का मुद्दा बना है।

रविवार को पांच घंटे चली बैठक में प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने आतंकवादी और उनके समर्थकों पर कार्रवाई करने का ऐलान किया। वेस्ट बैंक और पूर्व जेरूसलम की इस कार्रवाई के लिए इस्रायली पुलिस और सैनिकों की तादाद बढ़ाने का ऐलान इस्रायल के प्रधानमंत्री ने किया था। इसी बैठक में वेस्ट बैंक में यहूदियों के लिए बनाई गई नौं बस्तियों के निर्माण को अधिकृत करार देने का ऐलान भी किया गया। अगले कुछ दिनों में ही वेस्ट बैंक के संबंधित ठिकानों की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।

साल २०१२ से इस्रायल ने वेस्ट बैंक में यहूदियों के दर्ज़न से अधिक निर्माणकार्य को अधिकृत नहीं किया था। पिछले महीने इस्रायल में सत्ता परिवर्तन होने के बाद नेत्यान्याहू की सरकार इन निर्माणकार्यों को अधिकृत करार देगी, ऐसे दावे किए जा रहे थे। अमरीका के बायडेन प्रशासन ने इस पर चिंता भी जताई थी। इससे इस्रायल और पैलेस्टिन के बीच विवाद बढ़ेगा, ऐसी चेतावनी बायडेन प्रशासन ने दी थी। लेकिन, प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने यह निर्माण वैध करार देकर हम अमरीका की परवाह नहीं करते, यह दर्शाया है। इसकी वजह से नेत्यान्याहू सरकार का यह निर्णय विवादित साबित होगा, ऐसा अभी से दिखाई देने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.