इस्रायल-सौदी-इजिप्ट की ‘डील’ आखरी चरण में – अमरिकी वेबसाईट का दावा

वॉशिंग्टन – रक्षा क्षेत्र के सहयोग के साथ ही इस्रायल और सौदी राजनीतिक और व्यापारी मोर्चे पर भी सहयोग स्थापित कर रहे हैं, ऐसा दावा किया जा रहा है। रेड सी क्षेत्र के सनाफिर और तिरान द्वीपों के मुद्दे पर इस्रायल, सौदी अरब और इजिप्ट की ‘डील’ यानी बातचीत अंतिम चरण में पहुँची है। इजिप्ट की मध्यस्था से हो रही इस्रायल और सौदी की इस बातचीत की गारंटी अमरीका देगी।

इस्रायल-सौदी-इजिप्टइजिप्ट के सिनाई प्रांत के दक्षिणी ओर के एवं रेड सी के मुख पर स्थित सनाफिर और तिरान द्वीपों के हस्तांतरण को लेकर इस्रायल और सौदी में बातचीत जारी होने की खबरें पहले ही प्राप्त हुईं थी। साल १९५० में सौदी ने इजिप्ट को यह द्वीप बहाल किए थे। पिछले कई दशकों से यह दोनों द्वीप इजिप्ट के नियंत्रण में थे। इजिप्ट ने इन द्वीपों पर सेना की तैनाती की थी। लेकिन साल १९७९ में इस्रायल और इजिप्ट में समझौता होने के बाद इन द्वीपों से सेना को हटाया गया था।

अब सात दशक बाद इजिप्ट इन दोनों द्वीपों को सौदी को दे रहा है। सनाफिर और तिरान द्वीप इस्रायल को रेड सी से जोड़नेवाले मार्ग में हैं। यहां से इस्रायल के व्यापारी जहाज़ सफर करते हैं। इस वजह से इन द्वीपों पर सौदी ने कब्ज़ा किया तो इस्रायल के व्यापारी जहाज़ों के मार्ग में बाधा निर्माण ना हो, यह इस्रायल की माँग है। इसके लिए इसी मुद्दे पर बातचीत जारी है, ऐसी जानकारी अमरीका और इस्रायल के सूत्रों ने प्रदान की थी।

अब यह बातचीत कामयाब होती हुई दिख रही है, ऐसा दावा अमरिकी वृत्तसंस्था ने किया है। यह दोनों द्वीप सौदी के हवाले करने के लिए इस्रायल तैयार है, ऐसा इस वृत्तसंस्था का कहना है। आनेवाले समय में सौदी को इन द्वीपों का कब्ज़ा मिले तब भी इस्रायली जहाज़ों के मार्ग में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी, यह आश्वासन सौदी ने दिया है, ऐसा दावा इस वृत्तसंस्था ने किया है। साथ ही इन द्वीपों का सैन्यकीकरण नहीं करेंगे, यह भी सौदी ने स्वीकार किया है।

इसी बीच, कुछ हफ्ते पहले इस्रायल के रक्षामंत्री बेनी गांत्ज़ और सौदी के उप-रक्षामंत्री प्रिन्स खालिद एक ही समय पर अमरीका में थे। मात्र कुछ ही घंटों के फरक से इस्रायल और सौदी के नेताओं ने अमरिकी रक्षामंत्री से मुलाकात की थी। ईरान के सरकारी समाचार चैनल ने इसका संज्ञान लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.