इस्रायल ने किया ‘आयर्न डोम’ के नौसैनिक संस्करण का परीक्षण

तेल अवीव – अपनी सैन्य प्रौद्योगिकी ने पूरे विश्व को चौकाने वाले इस्रायल ने हवाई सुरक्षा यंत्रणा ‘आयर्न डोम’ के नौसैनिक संस्करण का परीक्षण किया। समुद्री क्षेत्र से होने वाले हमलों का सामना करने में हमारी यह यंत्रणा कामयाब साबित होगी, यह दावा इस्रायल के रक्षा मंत्रालय और नौसेना ने किया। जल्द ही यह यंत्रणा इस्रायली नौसेना में शामिल होगी। इसी बीच, ओमान की खाड़ी में इस्रायली ईंधन टैंकर पर हुए हमले के बाद इस्रायल ने समुद्री आयर्न डोम के परीक्षण का ऐलान करके ईरान और उससे जुड़ी आतंकी संगठनों को चेतावनी दी है, यह दावा हो रहा है।

‘आयर्न डोम’इस्रायल ने अपनी हवाई सीमा की सुरक्षा के लिए बहुस्तरीय मिसाइल विरोधी यंत्रणा तैनात किए हैं। लड़ाकू विमानों को लक्ष्य करने के लिए इस्रायल ने अमरीका की पैट्रियॉट यंत्रणा तैनात की है। लंबी दूरी के बैलेस्टिक मिसाइलों के लिए स्वदेशी ‘एरो’ और मध्यम दूरी के मिसाइलों के लिए ‘डेविडस्‌ स्लिंग्ज्‌’ नामक यंत्रणा गाज़ा, लेबनान की सीमा के करीब तैनात रखी हैं। इस्रायल की ‘आयर्न डोम’ छोटी दूरी के रॉकेटस्‌ हमलों को सफलता से नाकाम कर रही है। पिछले दो सालों में आयर्न डोम ने गाज़ा से हुई रॉकेट की बौछार नाकाम की थी।

अब इसी आयर्न डोम के नौसैनिक संस्करण यानी ‘सी-डोम’ का निर्माण इस्रायल ने किया है। पिछले महीने सी-डोम का आखरी सफल परीक्षण होने की जानकारी इस्रायली रक्षा मंत्रालय और नौसेना ने घोषित की। ‘आईएनएस ओझेड’ नामक ‘सार-६’ वर्ग के विध्वंसक पर यह परीक्षण किया गया। असल हमलों का इस्तेमाल करके सी-डोम का परीक्षण करने की बात रक्षा मंत्रालय और नौसेना ने संयुक्त निवेदन मे स्पष्ट की। ‘सार-६’ वर्ग के विध्वंसक का इस्तेमाल भूमध्य समुद्र में स्थित इस्रायली ईंधन वायू प्रकल्प और ईंधन टैंकर्स की सुरक्षा के लिए हो रहा है।

‘आयर्न डोम’इस सफल परीक्षण की वजह से इस्रायली विध्वंसकों की तैयारी बढ़ेगी, यह दावा इस्रायली रक्षा मंत्रालय ने किया। पिछले हफ्ते किए गए इस परीक्षण की जानकारी सार्वजनिक करने के लिए इस्रायली रक्षा मंत्रालय ने चुने समय पर स्थानीय माध्यम ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। पिछले हफ्ते ओमान के तट से निकले इस्रायली ईंदन टैंकर पर ड्रोन हमला हुआ था। ईरान के रिवोल्युशनरी गार्डस्‌ ने इस्रायल के इस जहाज़ पर हमला किया, ऐसा आरोप अमरीका ने लगाया था। लेकिन, इस्रायल ने इसके लिए सीधे ईरान को ज़िम्मेदार बताना टाल दिया था।

पर्शियन खाड़ी में ईरानी नौसेना की हरकतें अमरिकी युद्धपोतों के लिए भी चुनौती साबित हो रही हैं। ईरान के गश्तीपोतों ने अमरीका समेत यूरोपिय देशों के विध्वंसकों का खतरनाक ढ़ंग से पीछा करने की घटना हुई हैं। साथ ही ईरानी ड्रोन्स ने अमरिकी युद्धपोत का वीडियो बनाने की जानकारी भी सामने आयी थी। ऐसी स्थिति में ‘सी डोम’ के सफल परीक्षण का ऐलान करके इस्रायल ईरान को चेतावनी देता दिख रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.